इसरो ने हासिल किया नया मुकाम, इंग्लैंड के दो सैटेलाइट को लॉन्च किया
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से इंग्लैंड के दो उपग्रह एस1-4 को लॉन्च किया. इससे पहले स्पेसपोर्ट से लॉन्च किए गए पीएसएलवी-सी 42 को जब भेजा गया था तब उसमें विस्फोट हो गया था. तस्वीर: एपी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appछह महीने पहले इसरो ने आईएनआरएसएस-11 नेविगेशन सैटेलाइट को बीते 12 अप्रेल को कक्षा में भेजा था. तस्वीर: एपी
वहीं प्रधानमंत्री ने भी इस अवसर पर वैज्ञानिकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शित कर अंतरिक्ष में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को नया आयाम दिया है. तस्वीर: एपी
इसरो चेयरमैन के शिवम ने कहा, अगले छह महीने में दो हफ्ते में एक बार 10 सैटेलाइट और आठ व्हीकल मिशन को लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा इसरो 3 जनवरी, 2019 को चंद्रमा मिशन भी लॉन्च करेगा. तस्वीर: एपी
इंग्लैंड के इन दो सैटेलाइट का वजन 889 किलोग्राम था. तस्वीर: एपी
पृथ्वी से 583 किलोमीटर दूर सूर्य की कक्षा में पीएसएलवी ने उपग्रहों को 17 मिनट और 45 सेकेंड में भेजा. इस बात की जानकारी नोवाएसआर ने दी है. यह कंपनी समय-समय पर संसाधनों, पर्यावरण, शहरी प्रबंधन और आपदा निगरानी करती है. तस्वीर: एपी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -