एक्सप्लोरर
चार बार IVF ट्रीटमेंट फेल होने के बाद, अब ये महिला है 3 बच्चों की मां, जानें कैसे हुआ ये संभव
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/30132954/ivf-baby-pregnancy-10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/8
![इसके बाद इस महिला ने खुद पर एक कंट्रोवर्शियल क्लीकल ट्रायल करवाया. अब ये महिला तीसरे बच्चे को जन्म देने जा रही है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/30132853/ivf-baby-pregnancy-10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद इस महिला ने खुद पर एक कंट्रोवर्शियल क्लीकल ट्रायल करवाया. अब ये महिला तीसरे बच्चे को जन्म देने जा रही है.
2/8
![वही इस एमटीएस टेक्नीक पर ट्रायल कर रहे बार्सिलोना के प्रमुख डॉ. नूनो कोस्टा-बोर्गेस का कहना है कि आलोचकों के कारण इस टेक्नीक पर बड़े लेवल पर काम नहीं हो पाया है. वे कहते हैं कि ये टेक्नीक एग डोनर के समान ही है जिसमें बच्चे के 99 प्रतिशत जीन उसके माता और पिता से आते हैं और तीसरे पक्ष से सिर्फ एक प्रतिशत.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/30132848/ivf-baby-pregnancy-9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वही इस एमटीएस टेक्नीक पर ट्रायल कर रहे बार्सिलोना के प्रमुख डॉ. नूनो कोस्टा-बोर्गेस का कहना है कि आलोचकों के कारण इस टेक्नीक पर बड़े लेवल पर काम नहीं हो पाया है. वे कहते हैं कि ये टेक्नीक एग डोनर के समान ही है जिसमें बच्चे के 99 प्रतिशत जीन उसके माता और पिता से आते हैं और तीसरे पक्ष से सिर्फ एक प्रतिशत.
3/8
![लेकिन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर इस टेक्नीक का विरोध कर रहे हैं और इस पर सवाल उठा रहे हैं. यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सेसार पाल्सीओस-गोंजालेज का कहना है कि मैटरनल स्पिंडल ट्रांसफर (एमटीएस) टेक्नीक का उपयोग माइटोकॉन्ड्रियल बीमारी से संबंधित नहीं है, जो इंफर्टिलिटी का इलाज करने के लिए नैतिक रूप से स्वीकार्य है. इनका कहना है कि मरीज इस बात को कभी स्वीकार नहीं करेगी कि वे खुद के एग से प्रेगनेंट नहीं हो सकती.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/30132843/ivf-baby-pregnancy-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर इस टेक्नीक का विरोध कर रहे हैं और इस पर सवाल उठा रहे हैं. यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सेसार पाल्सीओस-गोंजालेज का कहना है कि मैटरनल स्पिंडल ट्रांसफर (एमटीएस) टेक्नीक का उपयोग माइटोकॉन्ड्रियल बीमारी से संबंधित नहीं है, जो इंफर्टिलिटी का इलाज करने के लिए नैतिक रूप से स्वीकार्य है. इनका कहना है कि मरीज इस बात को कभी स्वीकार नहीं करेगी कि वे खुद के एग से प्रेगनेंट नहीं हो सकती.
4/8
![ये कंट्रोवर्शियल ट्रायल स्पेनिश डॉक्टर्स ने किया. इस टेक्नीक के तहत बार्सिलोना के डॉक्टर्स की टीम ने स्पर्म के फर्टिलाइज होने से पहले महिला के एक एग में डोनर के एग का डीएनए ट्रांसफर कर दिया. इस टेक्नीक को मैटरनल स्पिंडल ट्रांसफर (MST) के नाम से जाना जाता है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/30132834/ivf-baby-pregnancy-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये कंट्रोवर्शियल ट्रायल स्पेनिश डॉक्टर्स ने किया. इस टेक्नीक के तहत बार्सिलोना के डॉक्टर्स की टीम ने स्पर्म के फर्टिलाइज होने से पहले महिला के एक एग में डोनर के एग का डीएनए ट्रांसफर कर दिया. इस टेक्नीक को मैटरनल स्पिंडल ट्रांसफर (MST) के नाम से जाना जाता है.
5/8
![ये महिला अब इस टेक्नीक से तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. डॉक्टर्स का मानना है कि यदि ये महिला तीसरे बच्चे को सफलता पूर्वक जन्म दे देती है तो ये टेक्नीक रिप्रोडक्टिव मेडिसीन और बायोटेक्नोटलॉजी में बड़ी सफलता हो सकती है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/30132829/ivf-baby-pregnancy-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये महिला अब इस टेक्नीक से तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली है. डॉक्टर्स का मानना है कि यदि ये महिला तीसरे बच्चे को सफलता पूर्वक जन्म दे देती है तो ये टेक्नीक रिप्रोडक्टिव मेडिसीन और बायोटेक्नोटलॉजी में बड़ी सफलता हो सकती है.
6/8
![हालांकि इस टेक्नीक पर अभी और ट्रायल चल रहे हैं साथ ही बहस भी जारी है. लेकिन ये तय है यदि ये टेक्नीक सफल हो गई तो आईवीएफ क्षेत्र में ये एक बड़ी उपलब्धि हो सकती है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/30132825/ivf-baby-pregnancy-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि इस टेक्नीक पर अभी और ट्रायल चल रहे हैं साथ ही बहस भी जारी है. लेकिन ये तय है यदि ये टेक्नीक सफल हो गई तो आईवीएफ क्षेत्र में ये एक बड़ी उपलब्धि हो सकती है.
7/8
![मेडिकल साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि आसानी से कोई भी बच्चे को जन्म दे सकता है. लेकिन एक इंफर्टाइल महिला के साथ अजब ही किस्सा हुआ. जानें क्या है मामला. सभी फोटोः गेटी इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/30132813/ivf-baby-pregnancy-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेडिकल साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है कि आसानी से कोई भी बच्चे को जन्म दे सकता है. लेकिन एक इंफर्टाइल महिला के साथ अजब ही किस्सा हुआ. जानें क्या है मामला. सभी फोटोः गेटी इमेज
8/8
![32 वर्षीय ग्रीक की रहने वाली एक महिला बच्चे को जन्म नहीं दे पा रही थी. इसके बाद इस महिला ने चार बार IVF ट्रीटमेंट लिया लेकिन वो भी फेल हो गया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/01/30132808/ivf-baby-pregnancy-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
32 वर्षीय ग्रीक की रहने वाली एक महिला बच्चे को जन्म नहीं दे पा रही थी. इसके बाद इस महिला ने चार बार IVF ट्रीटमेंट लिया लेकिन वो भी फेल हो गया.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)