युमा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे लिसा के साथ सेक्स करने को लेकर बेहद जुनूनी थे. फोटोः फेसबुक
2/10
युमा ने लिसा के साथ एक साल तक डेट किया फिर उसके मरने के बाद वे इमोशनल ट्रामा में आ गए. फोटोः फेसबुक
3/10
लेकिन युमा को अपने प्रोफेशन की वजह से लिसा को खाना पड़ा. फोटोः फेसबुक
4/10
युमा को जापान में बग-खाने की प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए भी जाना जाता है. फोटोः गेटी इमेज
5/10
दरअसल, युमा पेशे से एक एंटोमोफैगिस्ट है जिसके तहत उसे मांस के विकल्प के रूप में कीड़े खाकर ये देखना होगा कि किसको खाकर लंबे समय तक जीवित रह सकते हैं अगर मांस नहीं मिला तो. फोटोः गेटी इमेज
6/10
युमा हमेशा कल्पना करते थे काश वे कॉकरोच के साइज होते या लिसा इंसान के साइज की होती. फोटोः गेटी इमेज
7/10
युमा कॉकरोच लिसा को अपना पहला प्यार मानते थे. फोटोः गेटी इमेज
8/10
युमा ने मादा कॉकरोच का नाम लिसा रखा था. वे इस कॉकरोच को बाकी महिलाओं से काफी हॉट मानते थे. फोटोः गेटी इमेज
9/10
जापान के रहने वाले युमा शिनोहारा उस समय चर्चा में आ गए जब उन्होंने बताया कि वे मादा कॉकरोच से बेइंतहा प्यार करते थे. फोटोः गेटी इमेज
10/10
आपने कई ऐसे मामले सुने होंगे जिसमें लोग जानवरों से प्यार यहां तक की शादी भी कर लेते हैं. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी को मच्छर, मक्खी या कॉकरोच से प्यार हुआ हो? जी हां, आज हम आपको एक ऐसे ही मामले के बारे में बताने जा रहे हैं. फोटोः गेटी इमेज