चारों तरफ हो रही JHMS की आलोचना पर आया है डायरेक्टर इम्तियाज अली का ये जवाब!
‘सोचा ना था’ इम्तियाज की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी, जो साल 2005 में रिलीज हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि इम्तियाज अली को बॉलीवुड के टॉप निर्देशकों में गिना जाता है. उनकी फिल्में लीक से हटकर होती हैं और समाज पर एक अलग तरह की छाप छोड़ जाती हैं. मसलन, जब वी मेट, रॉक्स्टार, हाइवे और कॉकटेल इम्तियाज की कुछ ऐसी चुनिंदा फिल्में हैं, जो समाज को अलग तरह का रास्ता दिखलाती हैं.
बता दें कि फिल्म के पहले दो दिनों की कमाई का रिकॉर्ड आ चुका है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म ने पहले दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 15.25 करोड़, तो दूसरे दिन महज 15 करोड़ की कमाई की है.
बताते चलें कि शाहरुख-अनुष्का की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ 4 अगस्त को देश के तमाम सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रीटिक्स ने नकार दिया है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग फिल्म की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
इम्तियाज आगे कहते हैं, “मैंने ‘जब हैरी मेट सेजल’ को तारिफें बटोरने के लिए नहीं बनाया है, आप सब जानते हैं कि मैं एक अलग तरह का डायरेक्टर हूं और हर बार नए-नए विषयों पर फिल्म बनाता हूं. इस फिल्म को भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए ही बनाया गया है. न कि मेरी तारीफ के लिए.”
इम्तियाज आगे कहते हैं, “कुछ लोग कहते हैं कि इम्तियाज की फिल्में देखने के लिए आपको बहुत ही इंटेलीजेंट और इंटेलेक्चुअल टाइप होना पड़ेगा. यह मेरे लिए एक तरह से झटके जैसे होता है. क्योंकि मैं कभी भी इंटेलीजेंट और इंटेलेक्चुअल क्लब का हिस्सा नहीं रहा. मैं पूरे दिल से बहुत ही साधारण फिल्में बनाता हूं.’’
आपको बता दें कि शाहरुख और अनुष्का की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है. वहीं इम्तियाज जिनकी फिल्में अक्सर समाज और प्रेम संबंधों पर एक न मिटने वाली छाप छोड़ती हैं, उनका कहना है कि वे कभी भी इंटेलेक्चुअल तरह की फिल्मों के क्लब का हिस्सा नहीं रहे. वे आगे कहते हैं कि वे फिल्में इसलिए बनाते हैं, ताकि उनकी फिल्में समाज में एक अच्छा संदेश दें पाएं.
इम्तियाज कहते हैं, “मुझे इसका भरोसा है कि कई लोग ये नहीं सोचते कि ‘जब हैरी मेट सेजल’ एक इंटेलेक्चुअल मास्टरपीस है.” इम्तियाज ने यह बातें शनिवार को ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन के मौके पर रिर्पोटर्स से कही.
बॉलीवुड के उम्दा फिल्म डायरेक्टर्स की फेहरिस्त में शुमार इम्तियाज अली ने अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ की चारों ओर हो रही आलोचना पर कहा है कि फिल्म बनाते वक्त उन्होंने दिमाग में ये बात नहीं रखी थी कि इसे लेकर उनकी चौतरफा तारीफ होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -