Jio MAMI 2017 में बरपा कंगान रनौत के हुस्न का कहर
कंगान का इस दौरान ऐसा जलवा रहा कि सेलिब्रिटी लेखक शोभ डे जैसी जानी-मानी हस्ती ने भी उनके साथ सेल्फी पोस्ट करके लिखा कि उन्हें कंगान पर गर्व है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppJio MAMI 2017 फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन दिखाई गई चार फिल्मों को बहुत सराहा गया.
इससे पहले अनुराग की फिल्म 'मुक्केबाज' टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई जा चुकी है.
फेस्टिवल की शुरुआत दिग्गज डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'मुक्केबाज' से हुई.
इसमें भारतीय सिनेमा (हिंदी और क्षेत्रिय) के अलावा ऐसा सिनेमा भी दिखाया जाने वाला है जिसके बारे में कम चर्चा होती है.
मुंबई में चल रहे इस फेस्टिवल में 49 देशों से आई 51 भाषाओं की 220 फिल्में दिखाई जाएंगी.
बताते चलें कि ये मौका लंबे समय बाद आया जब नेपोटिज़्म की बहस में उलझे कंगना और फिल्म डायरेक्टर करन जौहर एक ही इवेंट में पहुंचे.
इन दौरान ये बेबाक अदाकारा अपनी इस ड्रेस में उम्दा लग रही थी.
उनकी ये बेहद हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें Jio MAMI 2017 फिल्म फेस्टिवल से आई हैं.
तस्वीरों में आप बॉलीवुड की स्थापित अदाकारा कंगना रनौत को देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -