पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले पहले अमेरिकी जॉन ग्लेन का 95 साल की उम्र में हुआ निधन
उन्हें वर्ष 1974 में अमेरिकी सीनेट में ओहायो का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया. इसके दो साल बाद अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जिम्मी कार्टर की उपराष्ट्रपति चुने जाने वाले संभावित उम्मीदवारों की सूची में ग्लेन भी शामिल थे लेकिन कार्टर ने अंतत: वाल्टर मोंडेल को चुना था. (Picture Source- Wikipedia)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराष्ट्रपति ओबामा ने ग्लेन को वर्ष 2012 में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘प्रेजीडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम’ से नवाजा था. (Picture Source- Wikipedia)
ग्लेन बहुत सम्मानित नौसैनिक थे जिन्होंने दूसरे विश्व युद्ध में दक्षिण प्रशांत में 59 लड़ाकू अभियानों के तहत उड़ान भरी. उन्होंने कोरियाई युद्ध में नए लड़ाकू विमानों के विभिन्न मॉडलों का इस्तेमाल करके 90 लड़ाकू अभियानों के तहत उड़ान भरी. (Picture Source- Wikipedia)
ग्लेन ने 20 फरवरी 1962 को जब अंतरिक्ष में जाने के लिए उड़ान भरी तो वह यात्रा बहुत महत्वपूर्ण एवं तनावपूर्ण थी. उस समय अंतरिक्ष यात्राओं का दौर ही अपने शुरूआती काल में था. उस दौर में अमेरिका में हर प्रक्षेपण और अभियान आकर्षण का केंद्र होता था. उन्होंने दूसरी बार वर्ष 1998 में उस समय इतिहास रचा, जब वह 77 वर्ष की आयु में अंतरिक्ष में गए. तब वह अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले सर्वाधिक आयु के व्यक्ति बन गए. तीन बार पृथ्वी की परिक्रमा कर चुके ग्लेन अंतरिक्ष में जाने वाले अमेरिका के तीसरे अंतरिक्ष यात्री थे. वह कक्षा में जाने वाले पहले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री थे. (Picture Source- Wikipedia)
राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बयान में कहा, जॉन के निधन होने से हमारे देश ने अपनी महत्वपूर्ण शख्सियत को खो दिया है तथा मिशेल और मैंने एक दोस्त खो दिया है. जॉन अपनी आजादी की हिफाजत कर ताउम्र अवरोधकों को तोड़ते रहे. (Picture Source- Wikipedia)
पूर्व अंतरिक्ष यात्री कुछ वर्ष पहले आघात होने के बाद से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. उनका वर्ष 2014 में हार्ट वाल्व ट्रांसप्लांट ऑपरेशन भी हुआ था. (Picture Source- Wikipedia)
ग्लेन 'मर्करी 7' अंतरिक्ष यात्रियों में से एक थे जिनमें से बाकी सभी छह अंतरिक्ष यात्रियों का पहले ही निधन हो चुका है. उन्होंने बाद में ओहायो से डेमोक्रेटिक सीनेटर के तौर पर सेवाएं दीं. (Picture Source- Wikipedia)
अमेरिका के अंतरिक्ष यात्री जॉन ग्लेन का 95 साल की उम्र में निधन हो गया. ग्लेन पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले पहले अमेरिकी थे. (Picture Source- Wikipedia)
जॉन ग्लेन कॉलेज ऑफ पब्लिक अफेयर्स ने घोषणा की कि ग्लेन का ओहायो में कोलंबस के जेम्स कैंसर अस्पताल में कल निधन हो गया. वह इस अस्पताल में एक सप्ताह से भी अधिक समय से एडमिट थे. (Picture Source- Wikipedia)
ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी की तरफ से घोषणा के बाद नासा ने ग्लेन के निधन के तत्काल बाद ट्वीट किया, हम पृथ्वी की परिक्रमा करने वाले पहले अमेरिकी जॉन ग्लेन के निधन से दुखी हैं. वह एक सच्चे अमेरिकी नायक थे. ईश्वर जॉन ग्लेन की आत्मा को शांति दे. (Picture Source- Wikipedia)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -