इस रिसर्च को रिप्रोडक्शन एंड जेनेटिक इंटरनेशनल सम्मिट में प्रजेंट किया गया था. फोटोः गूगल फ्री इमेज
2/10
शोधकर्ता डॉ. इलिआहु लेविटास का कहना है कि लंबे समय तक स्ट्रेस पुरुषों की स्पर्म क्वालिटी खराब करता है. वैसे भी किसी भी तरह का मेंटल स्ट्रेस का असर फर्टिलिटी पर पड़ता है. हालांकि अभी इस पर और अधिक रिसर्च की जानी चाहिए. फोटोः गूगल फ्री इमेज
3/10
इजराइल के वैज्ञानिकों ने इस रिसर्च में पाया कि 47 फीसदी लोग ऐसे हैं जो किसी ना किसी बात का स्ट्रेस लेते हैं. लेकिन यदि ये लोग स्विमिंग जैसी एक्टिविटी करें तो इनका स्ट्रेस भी दूर होगा और इनकी फर्टिलिटी भी बूस्टि होगी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
4/10
इन पुरुषों में औसतन की उम्र 32 साल थी. इस उम्र के आसपास ही पुरुष पहली बार पिता बनते हैं. शोधकर्ताओं ने पाया कि देश में लड़ाई का इफेक्ट लोगों को मेंटली स्ट्रेस देता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
5/10
लेकिन 659 लोगों के सैंपल उस समय लिए गए थे जब दो महीने तक इजराइल और गाजा कि मिलिट्री वार चली थी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
6/10
रिसर्च में ये देखा गया कि 10535 पुरुषों ने स्पर्म उस समय डोनेट किए थे जब इजराइल 2009 से 2017 के बीच किसी स्ट्रेस से नहीं गुजर रहा था. फोटोः गूगल फ्री इमेज
7/10
हाल ही में आई रिसर्च के मुताबिक, लगातार दो महीने तनाव लेने से पुरुषों के स्पर्म डैमेज हो जाते हैं और वे बच्चे को जन्म देने की क्षमता खो सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
8/10
ये रिसर्च 11000 पुरुषों के स्पर्म सैंपल लेकर की गई. इस रिसर्च में बेन जूरियन यूनिवर्सिटी और सोरोका यूनिवर्सिटी के मेडिकल सेंटर शामिल थे. फोटोः गूगल फ्री इमेज
9/10
कई पुरुषों को कुछ बीमारियों या दवाओं के कारण फर्टिलिटी संबंधी समस्या होती है जबकि कुछ को लाइफस्टाइल के कारण ऐसा होता हैं. आज हम आपको वो अहम वजह बताने जा रहे हैं जो 2 महीने में ही पुरुषों की फर्टिलिटी क्षमता को प्रभावित कर सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
10/10
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.