Traffic Rules: ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर देना पड़ सकता है भारी जुर्माना! कार-बाइक चलाने वाले जान लें चालान से जुड़ी यह जरूरी जानकारी
New Traffic Rules: अगर आप भी कार-बाइक जैसी गाड़िया चलाते हैं तो यह खबर आपके काम की है. ड्राइविंग के दौरान लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने सड़क पर गाड़ी चलाने के लिए कुछ नियम बना रखे हैं. इन नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. जो लोग गाड़ी चलाते वक्त नियमों का पालन नहीं करते हैं उन्हें जुर्माना देना पड़ता है. जानते हैं किन नियमों को तोड़ने पर आपको कितना जुर्माना देना पड़ता है.सामान्य ट्रैफिक नियम तोड़ने जैसे गलत तरीके से गाड़ी चलाने, गलत साइड से गाड़ी चलाने आदि के आपको 500 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनशा करके जैसे शराब पीकर गाड़ी चलाना एक अपराध है. ऐसा करने वालों को 2 साल तक की जेल और 15,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है.
सड़क पर निर्धारित स्पीड से ज्यादा तेज गाड़ी चलाने पर आपको 2,000 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है.
सड़क पर खतरनाक ड्राइविंग करने और स्टंट दिखाने पर आपको 5,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है.
बिना लाइसेंस गाड़ी चलाना एक अपराध है. ऐसा करने वाले लोगों को 5,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है.
अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल हो गया है तो ऐसी स्थिति में आपको 10,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है. ऐसे में पहले ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराएं और उसके बाद ही गाड़ी चलाएं.
वहीं कार ड्राइव करते वक्त भूलकर भी सीट बेल्ट लगाना ना भूलें. ऐसा न करने पर आपको 1,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है.
अगर आपको दोपहिया वाहन पर ट्रिपलिंग करने की आदत है तो इसे तुरंत बदले. नियमों को तोड़ने पर आपको 1,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -