एक्सप्लोरर
IRCTC Tour Package: शिरडी और ज्योतिर्लिंग के करना चाहते हैं दर्शन? आईआरसीटीजी लेकर आया स्पेशल टूर पैकेज
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/5c23928db4d983b8945f6c310a5d21131656999165_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईआरसीटीसी ज्योतिर्लिंगों टूर पैकेज
1/7
![IRCTC Shirdi and Jyotirlinga Yatra: भारतीय रेलवे आजादी के 75वें साल पर अलग-अलग टूर पैकेज लेकर आता रहता है. अगर आप शिरडी के साईं बाबा और सभी बड़े ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं तो 'स्वदेश दर्शन ट्रेन' के जरिए दर्शन कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस स्पेशल टूर पैकेज के डिटेल्स के बारे में बताते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/66114c5c075efcba27ca20d94c15eda5bb43d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IRCTC Shirdi and Jyotirlinga Yatra: भारतीय रेलवे आजादी के 75वें साल पर अलग-अलग टूर पैकेज लेकर आता रहता है. अगर आप शिरडी के साईं बाबा और सभी बड़े ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहते हैं तो 'स्वदेश दर्शन ट्रेन' के जरिए दर्शन कर सकते हैं. तो चलिए हम आपको इस स्पेशल टूर पैकेज के डिटेल्स के बारे में बताते हैं.
2/7
![आपको इस टूर पैकेज में शिरडी में दर्शन करने का भी मौका मिलेगा. बाद में आप त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/f7c74939f85fb31b3b7085f8669c69a048800.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको इस टूर पैकेज में शिरडी में दर्शन करने का भी मौका मिलेगा. बाद में आप त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका मिलेगा.
3/7
![आप उज्जैन महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी करेंगे. इसके अलावा आपको ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने को मिलेंगे. द्वारिका धाम के दर्शन करने का भी मौका मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/1c831fa8fb0126be78a4287789558233da00a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आप उज्जैन महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी करेंगे. इसके अलावा आपको ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने को मिलेंगे. द्वारिका धाम के दर्शन करने का भी मौका मिलेगा.
4/7
![इस यात्रा को आप ट्रेन के जरिए पूरा कर सकते हैं. इसमें आपको स्टैंडर्ड और कंफर्ट क्लास में सफर करने का मौका मिलता है. स्टैंडर्ड में आप स्लीपर के जरिए यात्रा करते हैं वहीं कंफर्ट में आप 3 एसी से ट्रैवल कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/00f793a1d95bdaaf4bb4b0519bee853055f6f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस यात्रा को आप ट्रेन के जरिए पूरा कर सकते हैं. इसमें आपको स्टैंडर्ड और कंफर्ट क्लास में सफर करने का मौका मिलता है. स्टैंडर्ड में आप स्लीपर के जरिए यात्रा करते हैं वहीं कंफर्ट में आप 3 एसी से ट्रैवल कर सकते हैं.
5/7
![पूरी यात्रा में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलती है. यह यात्रा बिहार के दरभंगा से शुरू होकर दरभंगा में ही खत्म होगी. यह पूरी यात्रा 11 दिन और 10 रात की है. यह टूर 10 अक्टूबर 2022 को शुरू होकर 20 अक्टूबर 2022 को खत्म होगा. इस पूरी यात्रा में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिलेगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/b16d160007526b93a643681264ad9dff76e63.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूरी यात्रा में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलती है. यह यात्रा बिहार के दरभंगा से शुरू होकर दरभंगा में ही खत्म होगी. यह पूरी यात्रा 11 दिन और 10 रात की है. यह टूर 10 अक्टूबर 2022 को शुरू होकर 20 अक्टूबर 2022 को खत्म होगा. इस पूरी यात्रा में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर तीनों की सुविधा मिलेगी.
6/7
![आपको क्लास में हिसाब से यात्रा में होटल में एसी या नॉन एसी रूम में ठहरने की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही यात्रा के दौरान आपको कैब की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही पूरी यात्रा में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/d7a227a474877ff6e99b4fc74330fffeb64dc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको क्लास में हिसाब से यात्रा में होटल में एसी या नॉन एसी रूम में ठहरने की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही यात्रा के दौरान आपको कैब की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही पूरी यात्रा में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा मिलती है.
7/7
![पूरी यात्रा में आपको क्लास के हिसाब से शुल्क का भुगतान करना होगा. स्टैंडर्ड क्लास में पैकेज की शुरुआत 18,450 रुपये होती है. वहीं कंफर्म क्लास में आपको 29, 620 रुपये चुकाने होंगे. इस पैकेज की ज्यादा जानकारी के लिए आप https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EZSD02 के लिंक पर विजिट करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/5da2f218b43d909f6ec28ed4bbfbeaa42eebc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूरी यात्रा में आपको क्लास के हिसाब से शुल्क का भुगतान करना होगा. स्टैंडर्ड क्लास में पैकेज की शुरुआत 18,450 रुपये होती है. वहीं कंफर्म क्लास में आपको 29, 620 रुपये चुकाने होंगे. इस पैकेज की ज्यादा जानकारी के लिए आप https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=EZSD02 के लिंक पर विजिट करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Published at : 05 Jul 2022 11:45 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)