Marriage Loan: शादी के खर्चे के लिए चाहिए पैसे, बैंक में इस तरह अप्लाई करें मैरिज लोन
Marriage Loan Process: भारत में शादियों में लोग दिल खोलकर पैसा खर्च करते है. कई बार लोगों को अपनी बच्चों की शादियों में लंबे चौड़े बिल के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है. अगर आपके घर में भी शादी है और पैसे की कमी के कारण परेशान तो बैंक द्वारा दिए जाने वाले मैरिज लोन का लाभ उठा सकते हैं. (PC:Freepik)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह मैरिज लोन आप HDFC, SBI, पंजाब नैशनल बैंक आदि से मैरिज लोन की सुविधा ले सकते हैं. इस लोन में कोई भी व्यक्ति 50,000 से लेकर 20 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इस लोन को 12 महीने से 60 महीने की अवधि में चुकाया जा सकता है. (PC:Freepik)
इस लोन को आप 21 साल साल की उम्र के बाद ले सकते हैं. इसे 5 साल के अंदर आपको चुकाना होगा. इस लोन को आप 58 साल की उम्र तक ले सकते हैं. (PC:Freepik)
लोन लेने के लिए आपकी मासिक आय कम से कम 15,000 रुपये से लेकर अधिकतम कुछ भी हो सकता है. (PC:Freepik)
लोन लेने के लिए व्यक्ति का CIBIL स्कोर कम से 700 से अधिक होना चाहिए. इससे कम पर लोन नहीं मिलेगा. इसमे आपको लोन प्रोसेस होने पर 2.50 प्रतिशत का लोन Processing Fees लगेगा. (PC:Freepik)
बैंक से मैरिज लोन लेने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें आपको Latest Salary Slips, फोटो, KYC आदि आपको जमा करना होगा. (PC:Freepik)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -