काजोल से लेकर गौरी खान तक, Miscarriages को इन सितारों ने नहीं छुपाया, इस हादसे के बारे में खुलकर बात की
अमेरिका की पहली महिला रहीं मिशेल ओबामा को भी मिसकैरेज का दुखद अनुभव रहा है. उन्होंने एक जगह लिखा कि मिसकैरेज होने से उन्हें शारीरिक तौर पर असहज महसूस होने लगा था. वह अपने आपको फेलियर समझने लगी थी. वह बुरी तरह से टूट गई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिसकैरेज होना एक आम बात है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि ये बहुत ही दर्दभरा अनुभव होता है. एक महिला मिसकैरेज होने की वजह से दिल की धड़कन का खोना, होर्मोन्स का असामान्य होना या ट्रॉमा जैसे स्थिति में जा सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक 10-15 प्रतिशत महिलाओं का मिसकैरेज होता है. बहुत से कपल इसका सामना करते हैं. इनमें बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हैं. मिसकैरेज के बारे में किसी को बताना बहुत ही मुश्किल होता है और इसमें पैरेंट्स के साथ की जरूरत होती है. यहां हम ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपने या अपने परिवार में हुए मिसकैरेज के बारे में खुलासा किया.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी खान के तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम है. अबराम सेरोगेसी के जरिए हुए हैं. इनके जन्म से पहले गौरी खान को प्रेग्नेंसी के दौरान काफी तकलीफ हुई. आर्यन के जन्म से पहले कई बार मिसकैरेज हुआ.
आमिर खान की पत्नी किरण हमेशा अपने बेटे आज़ाद के जन्म से पहले अपने आईवीएफ चक्रों के बारे में मुखर रही हैं. आमिर ने एक चैट शो के दौरान बताया कि उन्होंने अपने अजन्मे बच्चे को गर्भ में खो दिया. उन्होंने कहा कि किरण और उनके अच्छे प्रयास के बावजूद उनका मिसकैरेज नहीं रोक पाए.
फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान अब तीन बच्चों के पैरेंट्स हैं. दोनों ने खुलासा किया कि उन्हें मिसकैरेज का दर्दभरा अनुभव है. उन्होंने बताया कि प्रिसिला का तीन बार मिसकैरेज हुआ. प्रिसिला की प्रेग्नेंसी से दोनों को बहुत उम्मीदें होती थी, लेकिन मिसकैरेज की वजह से दोनों को काफी दुखों का सामना करना पड़ा.
दुनिया के सबसे पॉपुलर म्यूजिशियन और सिंगर बियोनसी अब तीन बच्चों की मां है. उन्हें भी मिसकैरेज का दर्दभरा अनुभव रहा है. मिसकैरेज का असर उनपर इतना ज्यादा पड़ा कि वह जीवन और मृत्यु, सुख और दुख के बारे में पढ़ने लगी. अपने उद्देश्य को जानने लगीं. वह एक तरह से ट्रॉमा में चली गई थीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने न्यासा और युग की मां है. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि व्यस्त करियर के दौरान उनका कई बार मिसकैरेज हुआ. उन्होंने बताया कि 'कभी खुशी कभी गम' की शूटिंग के दौरान वह प्रेग्नेंट थी. उस दिन उन्होंने अच्छे से शूटिंग की. इसके बाद उनका मिसैकेरेज हुआ. इतना ही इसके बाद उनका एक और मिसकैरेज हुआ, जिससे वह बुरी तरह से टूट गई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -