'मुबारकां' से लेकर 'बैंक चोर' तक, इन फिल्मों के ऑफर ठुकरा चुके Kapil Sharma
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आज घर-घर में जाना पहचाना नाम हैं. कपिल शर्मा शो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके शो में आने के लिए स्टार्स की लाइन लगी रहती है. कपिल की इसी पॉपुलैरिटी के चलते उन्हें कई प्रोजेक्ट्स ऑफर किए गए लेकिन उन्होंने इन्हें करने से मना कर दिया था. आइए जानते हैं कौन से थे वह प्रोजेक्ट्स...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवो सात दिन (रीमेक) : सन 1983 में आई अनिल कपूर, पद्मिनी कोल्हापुरे और नसीरुद्दीन शाह की सुपरहिट फिल्म ‘वो सात दिन’ के रीमेक के लिए कपिल शर्मा को एप्रोच किया गया था. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल ने ‘वो सात दिन’ के रीमेक को करने से साफ़ मना कर दिया था.
बैंक चोर: बैंक चोर 2017 में आई एक ब्लैक कॉमेडी थी जिसके डायरेक्टर बम्पी थे, इस फिल्म को भी शूटिंग शुरू करने के बाद कपिल ने रिजेक्ट कर दिया था. यशराज के बैनर में बनी इस फिल्म में बाद में फिर रितेश देशमुख, रिया चक्रवर्ती और विवेक ओबेरॉय ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी.
तेज़: साल 2012 में अनिल कपूर ने कपिल शर्मा को फिल्म 'तेज़' ऑफर की थी लेकिन कपिल ने इसे भी करने से इनकार कर दिया था. कपिल ने मुबारकां और तेज़ को रिजेक्ट करने का कोई रीज़न तो नहीं दिया था लेकिन उन्होंने कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर आए अनिल कपूर से कहा था कि आप मुझे अच्छी फ़िल्में ऑफर करते रहिए.
टीवी सीरीज 24: फिल्मों के अलावा कपिल ने अमेरिकन सीरीज़ 24 के हिंदी रीमेक 24 का ऑफर भी ठुकरा दिया था. इस सीरीज़ में भी काम करने का ऑफर अनिल कपूर ने कपिल शर्मा को दिया था लेकिन यह ऑफर भी कॉमेडियन ने ठुकरा दिया था. कपिल ने इसका कारण बताते हुए कहा था कि उन्हें जब यह सीरीज़ ऑफर हुई थी तो उन्हें बेहद खुशी हुई थी लेकिन वह इसे स्वीकार नहीं सके क्योंकि उसी समय पर उन्हें एक नया शो लॉन्च करना था.
मुबारकां : साल 2017 में आई फिल्म 'मुबारकां' में अनिल कपूर, अर्जुन कपूर , इलियाना डिक्रूज और अथिया शेट्टी लीड रोल में थे. इस फिल्म में कपिल शर्मा को भी रोल ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -