Kapil Sharma को उनके स्टेज पर ही ऑफर हुआ था 5 करोड़ रुपये का रोल, पढ़ें क्या है पूरा मामला
स्टार्स न सिर्फ यहां ढेर सारी मस्ती मज़ाक करते हैं, बल्कि ख़ुद से जुड़े कई दिलचस्प किस्से सुनाते हैं. इस वीकेंड कपिल के घर में मेहमान बनकर पहुंचेंगे बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और पॉलिटिशियन राज बब्बर और जया प्रदा. राज बब्बर और जया प्रदा एक्टर्स तो हैं, लेकिन दोनों अलग-अलग राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक रखते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppThe Kapil Sharma Show पर हर हफ्ते नए-नए सितारे बतौर गेस्ट एंट्री करते दिखाई देते हैं. हाल ही में कपिल शर्मा के पिछले हफ्ते के शो राज बब्बर और एक्ट्रेस जया प्रदा नज़र आए. शो के दौरान गेस्ट ने कई किस्से दर्शकों के साथ शेयर भी करें. साथ ही शो के दौरान सभी गेस्ट खूब मस्ती करते हुए भी दिखाई दिए.
शो में फिल्म के निर्माता कृष्णा की बातों से सहमत दिखे और कहा, मैं आपके लिए फिल्म बनाऊंगा, क्योंकि आपके सेठ (कपिल) तो हाथ में नहीं आ रहे हैं. जिसके बाद कृष्ण और जया प्रदा एक साथ तोहफा तोहफा आया गाने डांस करते भी दिखने वाले हैं.
शो पर कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी और इहाना ढिल्लों भी नजर आए. इसी के साथ फिल्म निर्माता ने कपिल को आशीर्वाद दिया और कहा कि वो अमेरिका में भी फेमस हैं. उन्होंने इस फिल्म के कपिल को 5 करोड़ रुपये की ऑफर दे डाला.
कपिल शर्मा के शो के प्रोमो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. राज बब्बर के संग जयाप्रदा ने शो में अपनी-अपनी लाइफ से जुड़े कई किस्से शेयर करते दिखाई दिए. कपिल शर्मा के शो में राज बब्बर (Raj Babbar) और एक्ट्रेस जया प्रदा (Jaya Prada) अपनी आने वाली पंजाबी को प्रमोट करने पहुंचे.
आपको बता दें, राज बब्बर और जया प्रदा कपिल शर्मा के शो में खूब मस्ती करते दिखाई दिए. जया प्रदा ने कपिल शर्मा के कई सवालों का जवाब भी दिया. सोनी टीवी के सबसे चर्चित शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में हर वीकेंड सीतारों की महफिल जमती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -