कपूर खानदान की इन 10 बहुओं के बारे में नहीं जानते होंगे आप, देखिए तस्वीरें
बॉलीवुड में कई परिवारों का बोलबाला है लेकिन कपूर खानदान की बात ही अलग है. पीढ़ी दर पीढ़ी इस परिवार के सदस्यों ने बॉलीवुड में काम किया और अपने लिए इंडस्ट्री में अहम स्थान हासिल कर परिवार का नाम गर्व से ऊंचा किया है. इस परिवार का फिल्मों में आने का सिलसिला पृथ्वीराज कपूर से शुरू हुआ था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुणाल कपूर ने डायरेक्टर रमेश सिप्पी की बेटी शीना सिप्पी से सात फेरे लिए थे. हालांकि अब इनका तलाक हो चुका है.
करण कपूर ने विदेशी मूल की लोर्ना को अपना हमसफर चुना. ये दोनों लंदन में बस चुके हैं जहां अपना बिजनेस करते हैं.
शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर ने प्रीति से शादी की थी. 1982 में हुई इस शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए जिनके नाम विश्व प्रताप और तुलसी कपूर हैं.
राजीव कपूर की शादी आरती सबरवाल से 2001 में हुई थी लेकिन दोनों का तलाक हो गया.
ऋषि कपूर ने अभिनेत्री नीतू सिंह से शादी की. शादी के बाद नीतू ने अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कहा दिया. वह दो बच्चों की मां बनीं जिनके नाम रिद्धिमा कपूर और रणबीर कपूर हैं.
रणधीर कपूर ने एक्ट्रेस बबीता शिवदासानी को अपना हमसफर बनाया. बबीता ने भी कपूर खानदान की बहू बनने के बाद एक्टिंग को अलविदा कह दिया.
शशि कपूर ने विदेशी मूल की जेनिफर केंडल से 1958 में शादी की थी. इनके तीन बच्चे हुए जिनके नाम कुणाल कपूर, करण कपूर और संजना कपूर हैं.
शम्मी कपूर ने दो शादियां कीं. 1955 में उनकी पहली शादी एक्ट्रेस गीता बाली से हुई. गीता बाली की मौत के बाद शम्मी की शादी नीला देवी से हुई. दोनों की दो संतानें हुईं-आदित्य राज कपूर और कंचन इनके नाम हैं.
राज कपूर की शादी 1946 में कृष्णा मल्होत्रा से हुई जिसके बाद इनके 5 बच्चे हुए. रणधीर कपूर, ऋषि कपूर, रीमा, ऋतू और राजीव कपूर.
1929 में बॉलीवुड में कदम रखने वाले पृथ्वीराज कपूर की शादी रामसरनी मेहरा से हुई थी. इनकी चार संतानें हुईं जिनमें राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर और बेटी उर्मी. आइए नजर डालते हैं इस खानदान की बहुओं पर...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -