In Pics: इस स्टार डॉटर के साथ देर रात पार्टी करते दिखे करण जौहर, सामने आई ऐसी तस्वीरें
फिल्म मेकर करण जौहर मंगलवार को दीपिका पादुकोण के बर्थडे बैश में शिरकत करने के लिए पहुंच. इस दौरान करण जौहर स्टार डॉटर के साथ दिखाई दिए. करण की इस दौरान की कुछ तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं जिन्हें देखने के लिए रूख कीजिए आगे की स्लाइड्स का. (Photo Credit: Manav Manglani)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App(Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)
वह अगली बार दीपिका पादुकोण के साथ शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आएंगी. (Photo Credit: Manav Manglani)
वर्कफ्रंट की बात करें तो, अनन्या को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म खाली पीली में देखा गया था. (Photo Credit: Manav Manglani)
अनन्या ने वैकेशन से फैंस के साथ अपनी काफी सार खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं जो कि खूब वायरल हुई थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
अनन्या का ये लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि अनन्या पांडे हाल ही में मालदीप से न्यईयर मना कर लौटीं हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
दोनों ने साथ में पैप्स को काफी सारे पोज दिए और तस्वीरें क्लिक कराईं. (Photo Credit: Manav Manglani)
वहीं फैशन स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में रहने वाले करण जौहर भी इस दौरान काफी स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)
अनन्या इस दौरान व्हाइट ऑफशॉल्डर ड्रेस और हाईलाइट पिंक हील्स में बेहद कूल लग रही थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस दौरान करण जौहर अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ दिखाई दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -