एक्सप्लोरर
तीन बेटियों के पिता करणबीर बोहरा ने बच्चियों के फ्यूचर ब्वॉयफ्रेंड को दी 10 सख्त हिदायतें, अगर मेरी बेटी को...

1/9

पिता-बेटी का रिश्ता दुनिया के सबसे खास रिश्तों में है. हर पिता अपनी लाडली के कदमों में दुनिया की सभी खुशियां रखना चाहता है. वहीं कुछ ऐसी ही मिसाल पेश कर दी है अभिनेता करणवीर बोहरा ने. महीने भर पहले ही करणवीर बोहरा तीसरी बेटी के पिता बने हैं. (Photo Credit: @karanvirbohra Instagram)
2/9

इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है, ‘अब मेरी तीन बेटियां हैं. एक दिन वो बड़ी होगी और उन्हें पाने के लिए आप पहले मुझसे मिलेंगे. समाप्त. फ्यूचर बॉयफ्रेंड के लिए संदेश. हमारे सामने वाले दरवाजे के लिए ये प्यारी कलाकृति?’ सोशल मीडिया पर करणवीर बोहरा की इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. (Photo Credit: @karanvirbohra Instagram)
3/9

सभी तस्वीरें करणवीर बोहरा के इंस्टाग्राम अकाउंट @karanvirbohra से ली गई हैं.
4/9

इससे पहले टीजे ने दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था, जिनका नाम बेला और वियना हैं. (Photo Credit: @karanvirbohra Instagram)
5/9

आपको बता दें कि करणवीर बोहरा और टीजे सिद्धू ने 3 नवंबर 2006 में शादी रचाई थी. महीने भर पहले ही टीजे ने अपनी तीसरी बेटी को जन्म दिया है. (Photo Credit: @karanvirbohra Instagram)
6/9

करणबीर बोहरा ने इस पोस्ट में अपनी बेटियों के फ्यूचर बॉयफ्रेंड के बारे में बात की है. पोस्ट देखने के बाद साफ है कि जहां करणवीर अपनी बेटियों अच्छे दोस्त बनने वाले हैं वहीं बेहद प्रोटेक्टिव पिता की भूमिका में किसी से पीछे नहीं रहने वाले हैं. (Photo Credit: @karanvirbohra Instagram)
7/9

तमाम सेलेब्स और फैंस को करणवीर का ये अंदाज काफी पंसद आ रहा है. (Photo Credit: @karanvirbohra Instagram)
8/9

ऐसे में करणवीर बोहरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने बेटियों के फ्यूचर ब्वॉयफ्रेंड को सख्त हिदायते दी हैं. (Photo Credit: @karanvirbohra Instagram)
9/9

इस पोस्ट में करणवीर ने अपनी बेटियों के होने वाले बॉयफ्रेंड के लिए 10 रूल्स बनाएं है, जिसमें कई सख्त बातें लिखी हैं. उन्होंने लिखा है, ‘मेरी बेटी से मिलने के लिए नियम... 1- नौकरी ढूंढो. 2- मैं तुम्हें पसंद नहीं करता हूं. 3- मैं सब जगह हूं. 4- उसे तकलीफ दी, तो मैं तुम्हें तकलीफ दूंगा. 5- 30 मिनट पहले घर पहुंचे. 6-एक वकील रखो. 7- अगर तुम मुझसे झूठ बोलते हो, तो मैं पता लगा लूंगा. 8- वो मेरी प्रिंसेस है, तुम्हारी जीत नहीं. 9- मुझे बुरा नहीं लगेगा कि जेल जा रहा हूं. 10- जो भी तुम उसके साथ करोगे, मैं तुम्हारे साथ करूंगा.’ (Photo Credit: @karanvirbohra Instagram)
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion