In Pics: करीना कपूर ने सैफ अली खान का प्रपोजल दो बार ठुकरा दिया था, बड़ी मिन्नतों के बाद मानी थीं शादी के लिए
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दीवा करीना कपूर और बॉलीवुड के हॉटेस्ट हंक सैफ अली खान फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. इसके बाद उन्होंने चार साल तक एक दूसरे को डेट किया और साल 2012 में करीना और सैफ ने शादी कर ली थी. करीना कपूर और सैफ ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. जब वे टशन के सेट पर मिले तो उस समय करीना अपने करियर में स्ट्रग्ल कर रही थी. उसी दौरान वह सैफ के नजदीक आई और सैफ उनका सबसे स्ट्रॉंग सपोर्ट सिस्टम बन गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appह्यूमन ऑफ बॉम्बे की पोस्ट में, करीना कपूर ने एक बार खुलासा किया था कि कैसे वह सैफ अली खान के प्यार में पड़ गई थीं. करीना ने कहा था “बस जब मुझे लगा कि मैं गिर रहा हूं, सैफ ने मुझे पकड़ लिया. मैं उससे पहले मिली थी, लेकिन जब हम टशन की फिल्म कर रहे थे, तब कुछ बदल गया था. वह कितना अट्रैक्टिव था. मुझे याद है कि लद्दाख और जैसलमेर में शूटिंग के दौरान, हम कुछ समय के लिए लॉन्ग बाइक राइडिंग के लिए जाते थे. हम एक दूसरे से काफी बातें किया करते थें. एक्ट्रेस ने कहा था कि सैफ ने मुझे खुद को हील करने और प्यार करने में मदद की.”
सैफ करीना को होर रोज रात को उनके घर छोड़ने जाया करते थे. बाद में करीना ने फैसला कर लिया कि वह अपनी मां को उनके रिलेशनशिप के बारे में बता देंगी और ये कंफेस कर लेंगी कि वे सैफ के बिना नहीं रह सकती हैं और पूरी जिंदगी सैफ के साथ ही बिताना चाहती हैं. करीना कहती हैं कि बाद में सैफ ने मेरी मॉम से कहा,’मैं पूरी जिंदगी करीना के साथ बिताना चाहती हूं और हम एक दूसरे को होना चाहते हैं.” ये सुनकर मेरी मां एकदम कूल थीं.
उसी पोस्ट में, करीना कपूर खान ने खुलासा किया था कि सैफ ने टशन की शूटिंग के दौरान उन्हें प्रपोज किया था. हालांकि, उन्होंने उन्हें और ज्यादा बेहतर तरीके से जानने के लिए उस समय प्रोपोजल को ठुकरा दिया था.
करीना कपूर के लिए प्यार का इजहार करने के फौरन बाद सैफ अली खान ने अपने हाथ उनके नाम का टैटू गुदवा लिया था. इस जोड़ी के प्यार का इजहार करने के स्टाइल ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.
सीनियर पटौदी यानि सैफ अली खान के पिता मंसूर अली पटौदी ने जिस जगह पर शर्मिला टैगोर को प्रपोज किया था उसी जगह पर उनके बेटे सैफ अली खान ने करीना कपूर को प्रपोज किया.
करीना कपूर आज सैफ के साथ बेहद खुश नजर आती हैं. हाल ही में करीना ने अपने दूसरे बच्चे को भी जन्म दिया है.
सैफ अली खान ने करीना कपूर से पेरिस में अपने प्यार का इजहार किया था. ये तीसरी बार था जब सैफ ने करीना को प्रपोज़ किया था, इससे पहले करीना कपूर उनके प्यार के प्रस्ताव को दो बार ठुकरा भी चुकी थीं. पेरिस में सैफ ने करीना के सामने घुटनों के बल बैठकर प्रपोज़ किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -