In Pics: दूसरी डिलीवरी के कुछ ही दिनों बाद शूटिंग सेट पर पहुंचीं करीना कपूर खान, फीगर से कर दिया सबको हैरान
अभिनेत्री करीना कपूर खान दूसरे बेटे के जन्म के बाद पहली बार शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचीं. इस दौरान बेबो को पैपराजी ने स्पॉट किया और उनकी कुछ खास तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान करीना कपूर खान ने अपने पोस्ट डिलिवरी ट्रांसफॉर्मेशन से सभी को हैरान कर दिया है. (Photo Credit: Manav Manglani)
करीना इस दौरान बॉडीकॉन ड्रेस में को नहीं दिखाई दी लेकिन उनके इस लुक को देखने के बाद लगा रहा है कि करीना ने वेट लूट प्रोसेस शुरू कर दिया है. (Photo Credit: Manav Manglani)
तस्वीरों में बेबो मेकअप लुक में दिखाई दे रही. वहीं चेहरे का मेकअप भी इस तरह से किया गया है कि उनके चेहरा पहले जैसा ही चिक बोन और पाउट वाले लुक में दिखाई दे रहा है.
करीना कपूर इस दौरान हाई हील्स और खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि करीना कपूर खान ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया और अब महीने भर बाद ही काम पर वापसी कर ली है.
कुछ ऐसा ही करीना ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी और डिलिवरी के बाद किया था. (Photo Credit: Manav Manglani)
फैंस बेबो के इसी अंदाज के दीवाने हैं. करीना हर परिस्थिति में अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ शूट करती रहती हैं.
बता दें कि डिलिवरी के दो दिन पहले तक करीना कपूर खान ने ब्रांड शूट्स किए थे. (Photo Credit: Manav Manglani)
दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद फैंस करीना को एक बार से परदे पर देखने के लिए काफी बेसब्री हो रहे हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि करीना वे अभी तक अपने दूसरे बेटे का नाम नहीं अनाउंस किया है और ही बेटे के चेहरे की पहली झलक से फैंस को रूबरू कराया है. (Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -