In Pics: सैफ-तैमूर संग बिकिनी फोटो के बाद करीना कपूर खान ने एक बार फिर शेयर की बोल्ड तस्वीर, यहां देखिए
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं. आए दिन वो फैंस के साथ अपनी और सैफ-तैमूर की एक से एक शानदार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. (Photo Credit: @kareenakapoorkhan Inatagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके साथ ही करीनी कपूर खान फैंस के साथ सैफ और तैमूर के लेटेस्ट अप्डेट्स भी तस्वीरों के जरिए शेयर करती रहती हैं. (Photo Credit: @kareenakapoorkhan Inatagram)
हाल ही में सैफ और तैमूर करीना के लिए वॉल पेंटिंग बनाई थी जिनकी तस्वीरें भी करीना ने फैंस के साथ शेयर की थीं. (Photo Credit: @kareenakapoorkhan Inatagram)
(Photo Credit: @kareenakapoorkhan Inatagram)
करीना कपूर खान इन दिनों वेकेशनन के साथ साथ अपपे गर्ल गैंग को भी काफी मिस कर रही हैं. कुछ दिनों पहले उनकी ये तस्वीर भी खूब वायरल हुई थी. (Photo Credit: @kareenakapoorkhan Inatagram)
करीना लॉकडाउन के दौरान अपने वैकेशन मोड को काफी मिस कर रही हैं. (Photo Credit: @kareenakapoorkhan Inatagram)
उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, एक यूजर ने कभी खुशी कभी गम के उनके डायलॉग की भाषा में कमेंट किया, तुम्हें कोई हक नहीं बनता कि तुम इतनी खूबसूरत लगो. (Photo Credit: @kareenakapoorkhan Inatagram)
फिल्म अंग्रेजी मीडियम में वह पुलिस वाले की भूमिका निभा रही है. शेयर तस्वीर में करीना काले रंग की प्रिंटेड लेयर्ड नेकलाइन पहने हुए नजर आ रही हैं. कमर के चारों ओर एक बेल्ट बांधे हुए हैं. तस्वीर से ज्यादा, उनके कैप्शन से फैंस खुश हैं. (Photo Credit: @kareenakapoorkhan Inatagram)
इसी बीच करीना कपूर खान ने फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के अपने किरदार 'पू' की लुक में एक सुंदर तस्वीर को शेयर किया है. बता दें कि ये करीना ने लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के सेट की तस्वीर है. (Photo Credit: @kareenakapoorkhan Inatagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -