कठुआ रेप केस: करीना कपूर ने कुछ यूं बयां किया अपना गुस्सा
बच्ची के साथ हुई रेप की घटना पर बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग ने अपना दर्द शेयर किया. उन्होंने भी‘मैं हिन्दुस्तान हूं, मैं शर्मिंदा हूं’वाले पोस्टर के साथ तस्वीर शेयर की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाल कलाकार से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस जन्नत जुबैर रहमानी ने भी अपने गुस्से को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने ने भी‘मैं हिन्दुस्तान हूं, मैं शर्मिंदा हूं’के नारे को बुलंद किया है.
बच्ची के लिए इंसाफ की मांग करते हुए रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा रहे एक्टर करण डोबरियाल ने सोशल मीडिया पर पोस्टर वाली तस्वीर शेयर की है.
हाल ही में हुए जम्मू-कश्मीर के कठुआ में गैंगरेप पर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा बयां किया है. उन्होंने पोस्टर के जरिए लिखा, मैं हिन्दुस्तान हूं, मैं शर्मिंदा हूं. सिर्फ करीना ही नहीं बल्कि और भी कई एक्टर-एक्ट्रेस ने इस मामले को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
इस अभियान से जुड़ते हुए 'एक हज़ारों में मेरी बहना है' फेम क्रिस्टल डिसूजा ने भी घटना को बर्बरतापूर्ण बताया.
एमटीवी चैनल के शो 'रोडीज़' के जज रहे रघु राम ने भी शर्मिंदगी जताई हैं. इस अपराध पर उन्होंने भी न्याय की मांग की है.
पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग में सिर्फ बॉलीवुड एक्टर ही नहीं बल्कि कई टीवी एक्टर शामिल हो गए हैं. इस तरह की घटनाओं से शर्मिंदा होकर टीवी एक्टर करण पटेल ने भी अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर शेयर किया.
बता दें कि जम्मू के कठुआ जिले में रस्साना जंगलों से 17 जनवरी को एक आठ साल की बच्ची का शव बरामद हुआ था. बच्ची इस घटना के एक सप्ताह पहले जंगल में घोड़ों को चराते हुए लापता हो गई थी.
वहीं 'मैं हिन्दुस्तान हूं, मैं शर्मिंदा हूं’के स्लोगन के साथ फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' की कलाकार आहाना कुमरा ने भी कठुआ की घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनकी ये तस्वीर देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि फिल्मी जगत भी इस घटना के दर्द से अछूत नहीं रह गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -