In Pics: कैटरीना कैफ ने अनुष्का शर्मा के साथ शेयर की पुरानी तस्वीर, अनुष्का ने बताई खुशी की वजह
बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के बीच काफी अच्छे संबंध रहे हैं. (Photo Credit: @katrinakaif Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App(Photo Credit: @katrinakaif Instagram)
(Photo Credit: @katrinakaif Instagram)
दोनों ने शाहरुख खान के साथ 'जब तक है जान' और 'जीरो' जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है. (Photo Credit: @katrinakaif Instagram)
अनुष्का ने कमेंट किया, यह इसलिए है क्योंकि हम इस पल में पूरी तरह से मौजूद थे और खुश थे. प्रिय कटरीना जितना ज्यादा चमक सकती हो चमको. (Photo Credit: @katrinakaif Instagram)
पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, अनुष्का ने बताया कि फोटो क्लिक करने के दौरान वे दोनों खुश क्यों थीं. (Photo Credit: @katrinakaif Instagram)
कटरीना ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, इस तस्वीर को देखकर बस खुशी महसूस हो रही है. (Photo Credit: @katrinakaif Instagram)
सोमवार को, कटरीना पुरानी यादों में खो गईं और खुशनुमा मूड में एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अनुष्का के साथ नजर आ रही हैं. (Photo Credit: @katrinakaif Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -