Mario Testino की टावल सीरीज़ का हिस्सा बननी वाली पहली बॉलीवुड अदाकारा हैं कटरीना कैफ!
बेला हदीद
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेलेना गोमज़
क्रिस्टन स्टीवर्ट
केंडल जेनर
पेनेलोप क्रूज
वैसे तो कटरीना एक्टिंग के मामले में कुछ हटकर करने के लिए नहीं जानी जाती लेकिन जब ट्रेंड सेट करने का मामला आता है तो उन्हें उनके सबसे अलग अंदाज़ के लिए जाना जाता है. इस सीरीज़ में आप जो तस्वीरें देखेंगे उनमें आपको सभी की सभी हॉलीवुड अदाकाराएं ही नज़र आएंगी लेकिन कटरीना पहली बॉलीवुड अदाकारा हैं जिन्होंने ये किया है. दरअसल दिग्गज फ़ोटोग्राफर Mario Testino के फ़ोटोग्राफी करियर में टावल (तौलिया) सीरीज़ एक अहम सीरीज़ रही है और इस सीरीज़ की ख़ास बात ये है कि इसका हिस्सा सिर्फ और सिर्फ हॉलीवुड अदाकाराएं ही रही हैं लेकिन अपनी इस आग लगाती तस्वीर के साथ कटरीना पहली बॉलीवुड अभिनेत्री बन गई हैं जो Mario के इस फ़ोटो सीरीज़ का हिस्सा हैं. ये तस्वीर इसलिए भी ख़ास है क्योंकि इस हफ्ते इंस्टाग्राम ज़्वाइन करने वाली कैट की ये दूसरी इंस्टा तस्वीर है. नीचे देखें और कौन सी दिग्गज हॉलीवुड अदाकाराएं इस सीरीज़ का हिस्सा रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -