‘Wardrobe Malfunction’ का शिकार हुईं केटी पेरी
ABP News Bureau
Updated at:
29 May 2017 01:39 PM (IST)
1
एस शोबिज की ख़बर के अनुसार, ‘चेन्ड टू द रिद्म’ की गायिका जब मंच पर झुक रही थीं, उस दौरान उनका इनर वियर नजर आने से ‘Wardrobe Malfunction’ की घटना हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2
इस अवसर पर पेरी सिल्वर सीक्वन ड्रेस और उससे मेल खाता सिल्वर ब्लेजर पहनकर आई थीं.
3
इसके बाद उन्होंने ‘पार्ट ऑफ मी’ को मैनचेस्टर कंसर्ट में हुए विस्फोट के शिकार लोगों को समर्पित किया.
4
‘फायरवर्क’ की गायिका ने अपने कई हिट गानों के जरिए शानदार प्रस्तुति दी.
5
पॉप स्टार केटी पेरी बीबीसी रेडियो 1 के बिग वीकेंड पर अपनी प्रस्तुति देने के दौरान ‘Wardrobe Malfunction’ का शिकार हो गईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -