एक्सप्लोरर
कावासाकी ने भारत में लॉन्च किए 2019 Ninja H2 के नए वेरिएंट
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/24164421/kawa-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/7
![निंजा एच2 के वेरिएंट में नए ब्रिजस्टोन टायर, ब्रेम्बो कैलिपर्स शामिल है. इस बार निंजा एच 2 रेंज में नई टीएफटी स्क्रीन लगी होगी जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस रहने वाली है. इसमें कावासाकी कंपनी का राइडियोलॉजी ऐप भी होगा जो राइडिंग लॉग्स, सर्विस इंटरवल अपडेट और फ्यूल लेवल्स को समय-समय पर बताता है. तस्वीर: कावासाकी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/24164255/kawa-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निंजा एच2 के वेरिएंट में नए ब्रिजस्टोन टायर, ब्रेम्बो कैलिपर्स शामिल है. इस बार निंजा एच 2 रेंज में नई टीएफटी स्क्रीन लगी होगी जो कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस रहने वाली है. इसमें कावासाकी कंपनी का राइडियोलॉजी ऐप भी होगा जो राइडिंग लॉग्स, सर्विस इंटरवल अपडेट और फ्यूल लेवल्स को समय-समय पर बताता है. तस्वीर: कावासाकी
2/7
![खास बात यह है कि इसके वजन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. वहीं बिना ईंधन के इस बाइक का वजन 238 किलोग्राम रहेगा. तस्वीर: कावासाकी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/24163412/kawa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खास बात यह है कि इसके वजन में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. वहीं बिना ईंधन के इस बाइक का वजन 238 किलोग्राम रहेगा. तस्वीर: कावासाकी
3/7
![साल 2019 में मिलने वाली कावासाकी निंजा एच 2 मॉडल में अब 200 ब्रेक हॉर्स पावर की जगह 230 बीएचपी पावर जेनरेट होगा. इसके साथ टू-व्हीलर में ईसीयू, एयर इनटेक्स, स्पार्क प्लग्स और एयर फिल्टर को भी अपडेट किया गया है. तस्वीर: कावासाकी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/24163408/kawa-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2019 में मिलने वाली कावासाकी निंजा एच 2 मॉडल में अब 200 ब्रेक हॉर्स पावर की जगह 230 बीएचपी पावर जेनरेट होगा. इसके साथ टू-व्हीलर में ईसीयू, एयर इनटेक्स, स्पार्क प्लग्स और एयर फिल्टर को भी अपडेट किया गया है. तस्वीर: कावासाकी
4/7
![इसके अलावा भारतीय ग्राहकों को देखते हुए कंपनी ने कावासाकी निंजा एच 2 कार्बन और एच 2 आर की कीमत 41 लाख और 72 लाख रुपए रखी है. तस्वीर: कावासाकी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/24163403/kawa-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा भारतीय ग्राहकों को देखते हुए कंपनी ने कावासाकी निंजा एच 2 कार्बन और एच 2 आर की कीमत 41 लाख और 72 लाख रुपए रखी है. तस्वीर: कावासाकी
5/7
![निंजा एच 2 में एक नया फीचर शामिल किया गया है. इसमें हाईली ड्यूरेबल पेंट है जो स्पेशल कोट के साथ लगा है जो हल्की-फुल्की खरोच को खुद ही ठीक कर सकता है. तस्वीर: कावासाकी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/24163358/kawa-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
निंजा एच 2 में एक नया फीचर शामिल किया गया है. इसमें हाईली ड्यूरेबल पेंट है जो स्पेशल कोट के साथ लगा है जो हल्की-फुल्की खरोच को खुद ही ठीक कर सकता है. तस्वीर: कावासाकी
6/7
![बताया जा रहा है कि इसकी बुकिंग 1 सितंबर से शुरू हो जाएगी और ऑर्डर करने की आखिर तारीख 31 अक्टूबर होगी. कावासाकी इन बाइक्स की डिलीवरी 2019 की शुरुआत में करेगी. तस्वीर: कावासाकी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/24163354/kawa-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बताया जा रहा है कि इसकी बुकिंग 1 सितंबर से शुरू हो जाएगी और ऑर्डर करने की आखिर तारीख 31 अक्टूबर होगी. कावासाकी इन बाइक्स की डिलीवरी 2019 की शुरुआत में करेगी. तस्वीर: कावासाकी
7/7
![जापान की कंपनी कावासाकी ने हाइपरस्पोर्ट बाइक निंजा के कई वेरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं. इसमें कावासाकी ने निंजा एच 2, एच 2 कार्बन और एच 2 आर शामिल है. इस बाइक की नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत करीब 34 लाख 5 हजार रुपये है. तस्वीर: कावासाकी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/08/24163350/kawa-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जापान की कंपनी कावासाकी ने हाइपरस्पोर्ट बाइक निंजा के कई वेरिएंट भारत में लॉन्च किए हैं. इसमें कावासाकी ने निंजा एच 2, एच 2 कार्बन और एच 2 आर शामिल है. इस बाइक की नई दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत करीब 34 लाख 5 हजार रुपये है. तस्वीर: कावासाकी
Published at :
Tags :
Japanऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)