Ki Ki चैलेंज के खिलाफ अब पुलिस हुई सख्त, चालान कटने से लेकर गाड़ी जब्त तक हो सकती है
दिल्ली पुलिस ने एक तस्वीर ट्वीट कर आगाह किया है. इसमें सड़क पर डांस करता हुआ एक व्यक्ति नजर आता है और एक एंबुलेंस का भी दरवाजा खुला हुआ है. ट्वीट में कहा गया है कि सड़क पर डांस करने से आपके लिए नया दरवाजा खुल सकता है. फोटोः इंस्टाग्राम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइससे पहले, उत्तरप्रदेश पुलिस ने भी ट्वीट के जरिए आगाह किया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट किया कि प्रिय अभिभावक, चाहे किकी आपके बच्चे से प्यार करे या नहीं, हमें विश्वास है कि आप करते हैं! इसलिए, कृपया जीवन में सभी चुनौतियों को छोड़कर अपने बच्चों के साथ खड़े रहें! फोटोः इंस्टाग्राम
कुछ वीडियो में दिख रहा है कि इस डांस को करते हुए गाड़ी आपस में टकरा गई हैं. तो कहीं लड़की को डांस करते हुए लोग उठा कर ले गए. कहीं दिख रहा है कि लोग लड़की को सड़क पर डांस करते हुए देख अचानक छेड़ने लगते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
मुंबई पुलिस ने 26 जुलाई को इस चैलेंज में शामिल होने के खिलाफ लोगों को आगाह किया था. बेंगलुरू में भी इस संबंध में चेतावनी जारी की गयी है. फोटोः इंस्टाग्राम
इंटरनेट पर अपलोड चैलेंज के कुछ वीडियो में दिखता है कि कुछ डांसर पोल से टकरा जाते हैं, कुछ गड्ढे में गिर जाते हैं तो कुछ कार से गिर जाते हैं. एक वीडियो में एक शख्स एक कार से टकरा जाता है. फोटोः इंस्टाग्राम
उन्होंने कहा कि इस तरह का डांस चैलेंज लेने में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. एसएसपी ने कहा कि उल्लंघन करने वालों को चालान जारी किया जाएगा और गाड़ी जब्त कर ली जाएगी. फोटोः इंस्टाग्राम
चंडीगढ़ के सीनियर पुलिस अधीक्षक शशांक आनंद ने बताया कि युवाओं को किकी चैलेंज लेने से दूर रहना चाहिए. यह रोमांचक जरूर लगता है लेकिन यह बहुत खतरनाक है. फोटोः इंस्टाग्राम
दिल्ली, उत्तरप्रदेश, मुंबई, बेंगलुरू और चंडीगढ़ पुलिस ने इस चुनौती से जुड़े खतरे को हाईलाइट करते हुए परामर्श जारी किया है. फोटोः इंस्टाग्राम
इस चैलेंज के दौरान चलती कार से बाहर निकलते हुए कनाडा के रैपर शैंपने पापी के ड्रेक टाइप बीट की धुन kikidoyouloveme के गाने पर डांस का वीडियो बनाना होता है. फोटोः इंस्टाग्राम
पुलिस ने इंटरनेट पर चल रहे किकी चैलेंज को लेकर चिंता प्रकट करते हुए इससे युवाओं को दूर रहने को कहा है. फोटोः इंस्टाग्राम
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -