Lakme Fashion Week: कार्तिक आर्यन का हाथ थामे रैंप पर उतरीं कियारा आडवाणी, बैकलैस चोली में देखते रह गए लोग
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने लैक्मे फैशन वीक में शिरकत की. इस दौरान दोनों मनीष मल्होत्रा के लिए रैप्म पर एक दूसरे का हाथ थामे दिखाई दिए. आगे की स्लाइड्स में देखिए इस इवेंट से सामने आई इनकी कुछ खास तस्वीरें. (Photo Credit: Manav Manglani)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअक्सर पार्टीज में भी कियारा मनीष मल्होत्रा के आउटफिट्स में दिखाई देती हैं.
बता दें कि मनीष मल्होत्रा कियारा के सबसे पसंदीदा फैशन डिजाइनर हैं.
शो के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए भी कियारा ने अपनी बैक खूब फ्लॉन्ट की.
सेलेब्स मनीष मल्होत्रा के इस कलेक्शन को खूब प्रमोट कर रहे हैं. हाल ही में सारा अली खान ने भी मनीष मल्होत्रा के लिए फोटोशूट कराया था.
कियारा जहां सिल्वर कलर के परिधान में दिख रही हैं, वहीं कार्तिक ब्लैक कलर की ड्रेस में दिख रहे हैं जिसमें हिरणों की छवियां बनी हुई हैं.
बता दें कि मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में अपना लेटेस्ट कलेक्शन लॉन्ट किया है. इस कलेक्शन का नाम है नूरानीयत.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान कियारा ने सिल्वर आउटफिट्स को रीप्रेजेंट किया. इन लुक में कियारा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं.
इस लुक को सपोर्ट करने के लिए कियारा ने न्यूड मेकअप किया था.
इस फैशन शो के दौरान कियारा और कार्तिक के बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली.
रैम्प को फैशन वीक के थीम के साथ मैच करते हुए तैयार किया गया है, जिसमें इस तिकड़ी का जादू और भी बढ़ गया है.
इसके साथ ही इस दौरान कियारा बैकलेस चोली भी फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं.
इसके साथ ही मनीष मल्होत्रा भी अपने शो स्टॉपर्स के साथ रैम्प पर पोज देते दिखाई दिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -