यूपी में हाईटेक हुए किडनैपरः कैशलेस ली फिरौती
नोटबंदी के बाद से अब अपराधी भी हाईटेक हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक व्यापारी को बंधक बनाकर 2 लाख रुपए अकाउंट में ट्रांसफर कराने का मामला सामने आया है. यह हाईटेक लुटेरे व्हाट्सएप के जरिए व्यापारियों को तरह-तरह के प्रलोभन देकर गोवर्धन बुलाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकर्नाटक में चावल का कारोबार करने वाले मुरलीधर ने बताया कि राहुल नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन करके कम कीमत में धान देने की बात करके गोवर्धन बुलाया. राहुल ने मुरलीधर को चावल के नमूने भी भेजे.
जिस खाते में पैसे ट्रांसफर करवाए गए वो अलवर के एच डी एफ सी बैंक मे अरशद नाम से बताया जा रहा है.
मुरलीधर से वहां मारपीट करने के बाद अपराधियों ने पैसे की मांग की. जिसके बाद मुरलीधर ने अपने घर वालों को फोन करके 2 लाख रुपए आरटीजीएस के जरिए ट्रांसफर करवाए.
मुरलीधर के अनुसार वह हवाई यात्रा कर रविवार को दिल्ली आये तथा वहां से मथुरा पहुंचे. राहुल उन्हें गाड़ी में बैठाकर जंगल ले गया और वहां 5 और लोग हथियारों के साथ पहले से मौजूद थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -