सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे सिंगापुर
यह न केवल पहला मौका है जब अमेरिका के किसी मौजूदा राष्ट्रपति के साथ उत्तर कोरिया के प्रमुख की बैठक हो रही है बल्कि पहली बार किसी कूटनीतक आयोजन के लिए किम जोंग विदेशी धरती पर कैमरों के आगे नजर आए हैं. (फोटो-एपी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बताते चलें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन के बीच बैठक के इंतजामों पर करीब 20 मिलियन सिंगापुर डॉलर (10 करोड़ रुपये से ज्यादा) का खर्च आएगा. इसका पूरा इंतजाम सिंगापुर सरकार की ओर से किया गया है. (फोटो-एपी)
दोनों नेताओं की बैठक और ऊंचे खतरे को देखते हुए सिंगापुर सरकार ने 4000 से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया है. इसमें विशेष कमांडो दस्ते भी शामिल हैं. (फोटो-एपी)
सिंगापुर की ओर से कहा गया है कि उन्होंने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं. इसके लिए पुलिस, आपात कार्रवाई बल और सिविल डिफेंस की कई टीमें तैनात की गई हैं. (फोटो-एपी)
सारी सुख-सुविधाओं से लैस पांच सितारा सेंट रेजिस होटल के प्रेसिडेंशियल सुइट में किम जोंग उन रात बिताएंगे. दोनों नेताओं कि ये मुलाकात 12 जून को सुबह 9 बजे होगी. (फोटो-एपी)
दुनिया के इतिहास में आज एक बड़ा दिन है. मौजूदा समय में दुनिया के दो ताकतवर इंसान एक दूसरे से मिलने जा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की. (फोटो-एपी)
दोनों की यह मुलाकात सिंगापुर में होने जा रही है. इस मुलाकात के लिए रविवार को करीब 12 बजे उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने सिंगापुर की जमीन पर कदम रखा. वहीं अमेरिका के राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप भी कुछ देर पहले सिंगापुर पहुंच चुके हैं. (फोटो-एपी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -