सरोगेसी से पैदा करने में 73,45,032 रुपए खर्च करेंगे किम और कान्ये
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेखें चंद और तस्वीरें
किम ने इंस्टा पर ज़ोरादार वापसी की है और ये उनकी ताज़ा तस्वीरें हैं.
जिसके बाद से वे सोशल मीडिया से दूर हो गई थीं.
लेकिन पिछले साल उनके साथ पेरिस में हुई लूट की एक घटना से उन्हें भारी सदमा लगा था.
बताते चलें कि रियलिटी टीवी स्टार होने के अलावा किम सोशल मीडिया सनसनी भी हैं.
सूत्र ने कहा, सरोगेट को प्रेगनेंसी के दौरान सिगरेट, शराब और नशीले पदार्थों से दूर रहना होगा. उस पर इस दौरान हॉट बाथ टब का प्रयोग करने, हर दिन एक से अधिक कैफीन वाली ड्रिंक के सेवन या कच्ची मछली खाने और हेयर डाई लगाने पर भी रोक होगी.
किम ने सरोगेट की मदद लेने के लिए एक एजेंसी की सेवा ली है, जिसके लिए वे उसे 4,500 डॉलर्स की 10 मासिक किश्तों में 45,000 डॉलर्स का भुगतान करेंगे. किम और कान्ये इसके लिए एजेंसी को भी 68,850 डॉलर्स देंगे.
दंपति ने किम के 'प्लेंसेंटा एक्रेटा' नामक समस्या से ग्रस्त होने के कारण यह फैसला लिया है. इस स्थिति में एक और प्रेगनेंसी से किम का जीवन खतरे में पड़ सकता है. दंपति की इससे पहले दो संतानें, बेटी नॉर्थ और बेटा सेंट हैं.
हॉलीवुड की मशहूर जोड़ी किम कर्दशियां और कान्ये वेस्ट अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने के लिए एक सरोगेट की मदद ले रहे हैं. टीएमजेड डॉट कॉम के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि इसके लिए दंपति को 1,13,850 डॉलर खर्च करने होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -