एक्सप्लोरर
ये है दुनिया का बेहतरीन फुटबॉलर, गरीबी के चलते बना था खिलाड़ी
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/23132047/romelu-lukaku-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/7
![लुकाकू बेल्जियम के लिये रिकार्ड स्कोरर रहे हैं, उन्होंने 70 मैचों में 38 गोल दागे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/23132043/romelu-lukaku-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लुकाकू बेल्जियम के लिये रिकार्ड स्कोरर रहे हैं, उन्होंने 70 मैचों में 38 गोल दागे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
2/7
![इसके बाद ही उन्होंने फैसला किया था कि पेशेवर फुटबाल से वह अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकालेंगे और उन्होंने अपनी प्रतिभा के बूते यह कर भी दिखाया. अब वह मैनचेस्टर यूनाईटेड जैसे क्लब के साथ खेलते हैं. इससे पहले वह चेल्सी, वेस्ट ब्रोमविच एलबियोन और एवर्टन जैसे क्लबों में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं.फोटोः इंस्टाग्राम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/23132039/romelu-lukaku-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद ही उन्होंने फैसला किया था कि पेशेवर फुटबाल से वह अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकालेंगे और उन्होंने अपनी प्रतिभा के बूते यह कर भी दिखाया. अब वह मैनचेस्टर यूनाईटेड जैसे क्लब के साथ खेलते हैं. इससे पहले वह चेल्सी, वेस्ट ब्रोमविच एलबियोन और एवर्टन जैसे क्लबों में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं.फोटोः इंस्टाग्राम
3/7
![उन्होंने कहा कि वह सिर्फ छह साल के थे जब उन्हें अपने परिवार की गरीबी का अहसास हुआ था क्योंकि उन्होंने अपनी मां को दूध में पानी मिलाते हुए देखा था ताकि यह सभी के लिये पर्याप्त हो सके. फोटोः इंस्टाग्राम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/23132034/romelu-lukaku-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा कि वह सिर्फ छह साल के थे जब उन्हें अपने परिवार की गरीबी का अहसास हुआ था क्योंकि उन्होंने अपनी मां को दूध में पानी मिलाते हुए देखा था ताकि यह सभी के लिये पर्याप्त हो सके. फोटोः इंस्टाग्राम
4/7
![पच्चीस वर्षीय लुकाकू ने कहा कि मेरे पिता पेशेवर फुटबालर थे लेकिन वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव में थे और सारा पैसा खत्म हो चुका था. फोटोः इंस्टाग्राम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/23132031/romelu-lukaku-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पच्चीस वर्षीय लुकाकू ने कहा कि मेरे पिता पेशेवर फुटबालर थे लेकिन वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव में थे और सारा पैसा खत्म हो चुका था. फोटोः इंस्टाग्राम
5/7
![उन्होंने कहा कि हमारे पास इतना पैसा नहीं होता था कि हम पूरे हफ्ते के अंत तक की जरूरतों को पूरा कर सकें. हम सिर्फ गरीब ही नहीं थे बल्कि बहुत गरीब थे.फोटोः इंस्टाग्राम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/23132027/romelu-lukaku-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा कि हमारे पास इतना पैसा नहीं होता था कि हम पूरे हफ्ते के अंत तक की जरूरतों को पूरा कर सकें. हम सिर्फ गरीब ही नहीं थे बल्कि बहुत गरीब थे.फोटोः इंस्टाग्राम
6/7
![लुकाकू ने हाल ही में अपनी गरीबी के दिनों को याद करते हुए बताया कि जब वह छोटे थे तो उनके घर में खाने की कमी होती थी और कभी कभार वे अंधेरे में प्रार्थना करते थे क्योंकि उनके पास अपार्टमेंट में बिजली का बिल भरने के लिये रूपए नहीं होते थे.फोटोः इंस्टाग्राम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/23132022/romelu-lukaku-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लुकाकू ने हाल ही में अपनी गरीबी के दिनों को याद करते हुए बताया कि जब वह छोटे थे तो उनके घर में खाने की कमी होती थी और कभी कभार वे अंधेरे में प्रार्थना करते थे क्योंकि उनके पास अपार्टमेंट में बिजली का बिल भरने के लिये रूपए नहीं होते थे.फोटोः इंस्टाग्राम
7/7
![बेल्जियम के स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू ने पनामा के खिलाफ दो गोल दागकर विश्व कप फुटबाल में शानदार तरीके से शुरूआत की लेकिन बहुत कम लोग उनकी निजी जिंदगी की मुश्किलात से वाकिफ होंगे. फोटोः इंस्टाग्राम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/06/23132018/romelu-lukaku-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बेल्जियम के स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू ने पनामा के खिलाफ दो गोल दागकर विश्व कप फुटबाल में शानदार तरीके से शुरूआत की लेकिन बहुत कम लोग उनकी निजी जिंदगी की मुश्किलात से वाकिफ होंगे. फोटोः इंस्टाग्राम
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)