मंत्री के बयान पर बवाल के बीच जानें टूरिस्ट्स के लिए असली गाइडलाइंस
कपड़ों को लेकर भी मंत्रालय के ब्रोशर में दिशा निर्देश तय किए गए हैं. ब्रोशर में लिखा है भारत के कुछ धार्मिक स्थलों पर पर्यटकों को इस तरह के कपड़े पहनने चाहिए जो कि पूरे बाजू और पूरी टांगों को ढकते हों.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appब्रोशर में आगे ये भी बताया गया है कि पर्यटक भारत सरकार द्वारा प्रशिक्षित गाइड का सहारा ले सकते हैं जो अंग्रेजी समेत कई विदेशी भाषाएं जानते हैं.पर्यटक चाहें तो गाइड की फोटो आई.डी भी देख सकते हैं.
पर्यटन मंत्रालय के ब्रोशर में ये बात साफ तौर पर लिखी हुई है कि पर्यटकों को बस, प्लेन और रेल यात्रा के टिकट अधिकृत ट्रैवल एजेंट से ही खरीदना चाहिए.
पर्यटकों को सलाह दी गई है कि वह रात के समय सुनसान जगहों पर अकेले जाने से बचें और होटल में अपने कमरे का दरवाजा किसी भी अंजान व्यक्ति के लिए ना खोलें.
भारत सरकार के केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा के एक बयान के कारण बवाल खड़ा हो गया है. मंत्री जी ने भारत में आने वाली महिला पर्यटकों को स्कर्ट ना पहनने और रात में ना घूमने की सलाह दी है. उनके इस बयान पर विवाद गरमाता दिखाई दे रहा है. अपने इस बयान पर महेश शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि 'हमने कभी नहीं कहा कि स्कर्ट ना पहनें या छोटे कपड़े ना पहनें, मेरी भी दो बिटियां हैं और वो भी स्कर्ट पहनती है. हमने पर्यटकों की सुरक्षित यात्रा के लिए एडवाइजरी जारी की है और हमने एडवाइजरी में कहा है कि धार्मिक स्थानों पर वहां की मान्यता के मुताबिक कपड़े पहने'
ब्रोशर में आगे लिखा है कि टैक्सी ड्राइवर्स और ऑटो ड्राइवर्स को टिप देना जरुरी नहीं है.
पर्यटन मंत्रालय ने सलाह दी है कि पर्यटक जिस किसी भी ऑटो रिक्शा और टैक्सी में सफर करें उस वाहन के नंबर प्लेट की तस्वीर खींचकर आस-पास के किसी अपने परिचित को भेजें.
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा पर्यटकों के लिए कुछ दिशा निर्देश निर्धारित किए गए हैं. इन दिशा निर्देशों में पर्यटकों की सुरक्षा से लेकर उनको मिलने वाली सुविधाएं तक शामिल हैं. आगे की स्लाइड्स में जानें सभी जरुरी दिशा निर्देशों के बारे में...!
केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने आगे कहा 'हमने कभी नहीं कहा कि ये पहनें और ये ना पहनें हमारा मकसद पर्यटकों की सुरक्षित यात्रा है हमने तो एडवाइजरी में कहा है कि रात में अकेले जाते वक्त टैक्सी के नम्बर की फोटो ले लें और उसे जहां जा रहे है वहां भेजे, रात में अकेले जाते वक्त पर्यटकों की सुरक्षित यात्रा के लिए एडवाइजरी जारी करना गलत है क्या ? मेरे बयान और एडवाइजरी को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है'. आज हम आपको बताने जा रहे हैं भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा पर्यटकों के लिए कौन-कौन से दिशा निर्देश निर्धारित किए गए हैं और भारत सरकार उन्हें क्या सुविधाएं मुहैया कराती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -