Jio के नए ऑफर्स और प्लान लेने से पहले जरूरी हैं ये बातें जानना है जरूरी
रिलायंस जियो का 198 रुपये का प्लान: 28 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 एसएमएस
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिलायंस जियो ने जब से टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री मारी है तब से यूजर्स को बेहतरीन प्लान के साथ ज्यादा डेटा की सुविधा मिल रही है. यूजर्स को लगातार इन प्लान्स की मदद से अब 1 जीबी डेटा के लिए तरसना नहीं पड़ रहा है. तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ 8 बेहतरीन प्लान्स के बारे में बताने जा रहें हैं जिनकी कीमत 300 रुपये के नीचे हैं. इसमें एयरटेल, वोडफोन और रिलायंस जियो जैसे नेटवर्क शामिल है.
यदि आपने सिम और जियोफाई डिवाइस ऑनलाइन मंगवाई है तो आपको डिलीवरी पर्सन को अपना आधार कार्ड दिखाना होगा.
ये भी ध्यान रखें कि जियोफाई डिवाइस पर ये ऑफर 26 अप्रैल, 2018 के बाद से 31 दिसंबर 2018 तक खरीदी गई जियो डिवाइस पर ही मान्य होगा.
इसके बाद आपको सिम एक्टिव करवाने के लिए पुराना डोंगल देकर और नया सिम लेकर 198(प्लान)+99(मेंबरशिप) = 297 रूपए या 299(प्लान)+99(मेंबरशिप) = 398 रूपए देने होंगे. इसके बाद ही 2200 रूपए आपके जियो एकाउंट में 48 घंटे के भीतर आएंगे.
इस एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको ऑनलाइन FiM2S डिवाइस ऑर्डर करनी होगी. इसके बाद अपना आधार कार्ड और पुराना डोंगल पास ही के रिलायंस डिजीटल स्टोर में ले जाना होगा.
ध्यान रहे, पुराना डोंगल या मॉडम आपको सिम एक्टिवेशन के 15 दिन के भीतर जमा कराना होगा अन्यथा आपको 2200 रूपए का कैशबैक नहीं मिलेगा.
वहीं जियोफाई का एक अन्य एक्सचेंज ऑफर है जिसके तहत आप पुराना डोंगल या मॉडम देकर 999 में जियोफाई डिवाइस ले सकते हैं जिसमें आपको 2200 रूपए इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा.
वहीं डिवाइस लेते हुए शुरूआत में आपको 999 रूपए देने होंगे. लेकिन इसके लगातार 12 बिल जमा होने के बाद 499 रूपए का कैशबैक वाउचर्स के रूप में आपके जियो अकाउंट में आएगा जिसको आप जियो मोबाइल या डाटा रिचार्ज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
यदि आपके पास पहले से कोई प्रीपेड जियो नंबर है और आप उसको पोस्टपेड में करवाना चाहते हैं तो भी आपको नए नंबर की तरह ही सारी प्रक्रिया से गुजरना होगा. आपने उसी नंबर के लिए प्रीपेड में बेशक 1 साल की प्राइम मेंबरशिप ली हुई हो लेकिन उसी नंबर को पोस्टपेड में करवाने पर आपको दोबारा 99 रूपए की प्राइम मेंबरशिप लेना जरूरी है. साथ ही ये मेंबरशिप भी 1 साल तक ही मान्य होगी.
एबीपी न्यूज के संवाददाता ने जियो कस्टमर केयर पर बातचीत के दौरान जाना कि जियोफाई का जो नया ऑफर है जिसके तहत ये डिवाइस 499 की पड़ेगी. इसमें दो चीजें जरूरी हैं पहला नया पोस्टपेड सिम लेना. जिसके लिए आपको 250 रूपए सिक्योरिटी अमाउंट देना होगा जो कि रिफंडेबल है वहीं दूसरा 99 रूपए प्राइम मेंबरशिप.
आपको बता दें, ये इंस्टेंट कैशबैक 50 रूपए के 44 वाउचर्स में दिया जाएगा जिसे आपको अपने घर के आसपास के रिलायंस स्टोर में जाकर ही अवेल करना होगा. इन वाउचर्स को भी आप सिर्फ जियो रिचार्ज के 198/- रूपए और 299/- रूपए का रिचार्ज करवाने के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं.
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई नए-नए ऑफर्स लेकर आ रहा है. हाल ही में जियोफाई (JioFi) हॉटस्पॉट के लिए नया ऑफर आया है जिसमें ये डिवाइस 999 के बजाय अब 499 रूपए में मिलेगी. चलिए जानते हैं जियो के नए प्लांस क्या हैं और उनके पीछे छिपी क्या कहानिया हैं.
रिलायंस जियो का 299 रुपये का प्लान: 3 जीबी डेटा, 28 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 एसएमएस
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -