जानिए कौन हैं Veer Sahu जिन्हें दिल दे बैठीं थी Sapna Choudhary, इस तरह हुई शादी
पॉपुलर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपने डांस से दर्शकों पर जादू चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. सपना ने कई दिक्कतों का सामना कर अपनी पहचान बनाई है. उनके लगभग सभी डांस नंबर्स एक से बढ़कर एक हिट साबित हुए हैं. लेकिन सपना की पर्सनल लाइफ की बात करें तो ये काफी सीक्रेट रही है. पिछले साल सपना ने चोरी-छुपे वीर साहू से शादी कर सबको चौंका दिया था. ऐसे में आज हम नज़र डालेंगे कि आखिर कौन हैं वीर साहू जिन्हें दिल दे बैठीं सपना चौधरी.(Photo Credit: Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवीर ने रसूक आला जाट, थद्दी बड्डी और खलनायक जैसी कई रीजनल फिल्मों में काम किया है. वीर 28 साल के हैं और काफी स्ट्रगल के बाद उन्होंने अपनी जगह बनाई है. (Photo Credit: Instagram)
सपना के पति वीर हरियाणा के पॉपुलर प्लेबैक सिंगर , स्टेज आर्टिस्ट और म्यूजिक कंपोजर और लिरिसिस्ट हैं. उन्हें अपने टैलेंट की वजह से हरियाणा का बाबू मान समझा जाता है क्योंकि नॉर्थ इंडिया में वह जबरदस्त पॉपुलर हैं. (Photo Credit: Instagram)
सपना से दो साल तक डेटिंग के बाद वीर ने उन्हें जनवरी 2020 में अपनी पत्नी बना लिया था. दोनों ने चोरी-छुपे कोर्ट मैरिज कर ली थी. (Photo Credit: Instagram)
अक्टूबर 2020 में वीर और सपना अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने. वीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और सपना से शादी की खबर भी उन्होंने यहीं सार्वजनिक की थी. (Photo Credit: Instagram)
वीर और सपना की शादी की कोई बड़ी सेरेमनी नहीं हुई क्योंकि वीर के रिश्तेदार की उसी समय मौत हो गई थी इसलिए दोनों के घरवालों को लो-प्रोफाइल वेडिंग करनी पड़ी. (Photo Credit: Instagram)
वीर का जन्म हरियाणा के मदनहेरी गांव में हुआ था. उन्होंने बेहद कम उम्र में ही गाने गाना शुरू कर दिया था क्योंकि उन्हें म्यूजिक में बेहद इंटरेस्ट था. कॉलेज में उन्होंने कई परफॉरमेंस दीं जिनसे उन्हें पहचान मिली. इसके बाद वीर का म्यूजिक और फिल्मी करियर शुरू हुआ. (Photo Credit: Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -