Photos: बॉलीवुड के वो कपल्स जिन्होंने लव मैरिज के बावजूद नहीं किए अपने बच्चे, हैरान कर देगी ये लिस्ट
बॉलीवुड जगत में कई कपल ऐसे हैं, जिन्हें कभी संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो सकी. इस लिस्ट में अनुपम खेर, किशोर कुमार, जावेद अख्तर, सलीम खान जैसे कई अभिनेता शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकिरण खेर ने कारोबारी गौतम से पहली शादी की थी. उनकी शादी ज्यादा दिन तक नहीं टिकी और किरण ने अनुपम खेर से दूसरी शादी कर ली. हालांकि, किरण खेर की दूसरी शादी से कोई संतान नहीं है.
सलीम खान साहब ने एक नहीं बल्कि दो-दो शादियां की हैं. सलीम साहब की दूसरी वाइफ कोई और नहीं बल्कि अपने ज़माने की मशहूर कैबरे डांसर हेलन थीं. साल 1980 में शादी कर ली थी. हालांकि, हेलेन कभी अपने बच्चे की मां नहीं बन सकीं.
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता किशोर कुमार से शादी से पहले ही मधुबाला की तबियत नासाज़ रहती थी. ऐसे में एक दिन किशोर ने उन्हें शादी के लिए प्रोपोज किया. कहते हैं मधुबाला ने शादी के लिए हां कह दी, हालांकि शादी के कुछ दिनों बाद ही पता चला कि मधुबाला अब कुछ ही दिनों की मेहमान हैं.
जावेद अख्तर की शबाना आज़मी से पहली मुलाकात मशहूर शायर और शबाना के पिता कैफी आजमी के घर हुई. जावेद अख्तर को पहली नजर में ही शबाना आज़मी से प्यार हो गया था. साल 1984 में जावेद अख्तर ने अपनी पहली पत्नी से डिवोर्स ले लिया और शबाना ने शादी कर ली. हालांकि, शबाना मेडिकल रीजन की वजह से कभी मां नहीं बन सकीं.
जब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी हुई तो दिलीप साहब 44 साल के थे तो वहीं सायरा बानो की उम्र केवल 22 साल ही थीं. उम्र में बड़ा फासला था लेकिन एक दूजे के प्रति दोनों के बीच प्यार ने हर दूरी को कम कर दिया. आज भी दोनों एक दूसरे का साथ उसी शिद्दत से निभा रहे हैं. हालांकि, उन्हें कभी संतान सुख नहीं मिल पाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -