फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से तारा सुतारिया करने जा रही हैं डेब्यू, जानिए आखिर कौन हैं तारा
फिल्म में तारा टाइगर श्रॉफ के आपोजिट नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में अनन्या पांडे भी नजर आएंगी. (तस्वीरें: इंस्टाग्राम- @tarasutaria__ )
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिंगर और एक्ट्रेस तारा सुतारिया आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ ज ईयर' में एक्टिंग करती दिखेंगी. इस फिल्म का पहला पोस्टर बीती रात आया है. (तस्वीरें: इंस्टाग्राम- @tarasutaria__ )
बहुत कम लोग जानते हैं कि तारा सुतारिया एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक जानी मानी मॉडल भी रही हैं और वो एक ट्रेन्ड डांसर भी हैं. (तस्वीरें: इंस्टाग्राम- @tarasutaria__ )
साल 2008 में वो पोगो अमेज़िंग किड्स अवार्ड्स में सिंगर कैटेगरी में सातवें नंबर पर थीं. तारा का नाम पहले हॉलीवुड की एक फिल्म के लिए कास्ट किए जाना था लेकिन बाद में उनकी जगह नाओमी स्कोट को वह रोल मिल गया. (तस्वीरें: इंस्टाग्राम- @tarasutaria__ )
तारा ने आमिर खान की फिल्म 'तारे ज़मीन पर' और फिल्म 'डेविड' में भी गाना गाया था. (तस्वीरें: इंस्टाग्राम- @tarasutaria__ )
उन्होंने ब्रिटेन के रॉयल अकादमी ऑफ डांस से पढ़ाई की है. (तस्वीरें: इंस्टाग्राम- @tarasutaria__ )
तारा भले ही 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं लेकिन फिल्मों से उनका रिश्ता पुराना है. उन्होंने ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या बच्चन स्टारर फिल्म गुज़ारिश में गाना भी गाया था. (तस्वीरें: इंस्टाग्राम- @tarasutaria__ )
वो एक वीडियो जॉकी (वीजे) भी हैं. उन्होंने वीजे के तौर पर डिज्नी में भी काम किया है. (तस्वीरें: इंस्टाग्राम- @tarasutaria__ )
साल 1995 में मुंबई में तारा सुतारिया का जन्म हुआ था. (तस्वीरें: इंस्टाग्राम- @tarasutaria__ )
तारा ने क्लासिकल डांस, मॉडर्न डांस और लैटिन अमेरिकन डांस की ट्रेनिंग भी ली है. (तस्वीरें: इंस्टाग्राम- @tarasutaria__ )
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म की शूटिंग देहरादून में शुरू भी हो चुकी है. (तस्वीरें: इंस्टाग्राम- @tarasutaria__ )
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -