जानिए, ऐसे निवेश के जरिए कमा सकते हैं लाखों
हर शख्स अपने जीवन में अच्छे पैसे कमाकर बेहतर जीवन जीना चाहता हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे को सही जगह पर और सही समय पर निवेश करें. आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे म्युचुअल फंड्स में निवेश कर के बेहतर पैसा कमा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर इस समय आप अपनी नौकरी की शुरूआती दौर में हैं और अगर आप अभी से निवेश करते हैं तो आने वाले तीस से चालीस सालों में काफी पैसा कमा सकते हैं. यहां तक की आप करोड़पति भी बन सकते हैं.
अगर आप अच्छा पैसा कमाते हैं तो शेयर और म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. बता दें कि शेयर से 18 फीसदी तक रिटर्न आप कमा सकते हैं. वहीं म्युचुअल फंड से 15 से 17 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. म्युचुअल फंड हाउस में निवेश करने पर 15 फीसदी का रिटर्न मिलता है.
अलग-अलग म्युचुअल फंड अलग-अलग रिटर्न देते हैं. अगर आप अभी से पांच हजार से छह हजार तक का निवेश करते हैं तो आने वाले बीस सालों में आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आप घर बैठे म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.
वहीं एसआईपी के लिए आपको अपनी बैंक डिटेल भरनी होगी. आप ऐसी वेबसाइटों पर रजिस्टर करा सकते हैं जहां सभी प्रकार के निवेश एक ही जगह पर मिल जाएंगे. हालांकि ऑनलाइन निवेश करते वक्त आपको कई चीजों को याद रखना होगा. समय पर अपने निवेश को ट्रैक करना बेहद जरूरी है. ऑनलाइन निवेश करते समय आपको सलाह नहीं मिल पाती है.
ऑनलाइन निवेश को डायरेक्ट इनवेस्टमेंट कहते हैं. इस तरीके से निवेश करने पर किसी ब्रोकर या एजेंट की मदद नहीं ली जाती है. आप सीधे म्युचुअल फंड कंपनी की वेबसाइट पर जा कर म्युचुअल फंड एसआईपी खरीद सकते हैं. यहां आपको पर्सनल डिटेल और नो योर कस्टमर(केवाईसी) भरनी होगी. ऑनलाइन फॉर्म भरकर उसका प्रिंटआउट लेकर पोस्ट से भेजना होता है. अगर आपने पहले ही निवेश किया हुआ है तो केवाईसी नहीं भरनी होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -