रिप्ड जींस के बारे में ये बातें जानते हैं आप
लेकिन 2010 में रिप्ड वापिस से ट्रेंड में आ गई. लेकिन अब इसका नाम डिस्ट्रेस्डर जींस था और ये अलग रूप में सामने आई. फोटोः इंस्टाग्राम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआमतौर पर लोग सोचते हैं कि रिप्ड जींस में मैटिरियल कम लगा है, मेहनत कम लगी है इसीलिए ये अन्य जींस के मुकाबले सस्ती होगी. लेकिन ये सिर्फ एक मिथ है. कुछ हाई ब्रांड्स रिप्ड जींस की कीमत आसानी से 20 हजार से 50 हजार तक जाती है. फोटोः इंस्टाग्राम
जब डेनिम ब्रांड ने पाया कि लोग अपने फेवरेट सेलेब्स से इंस्पायर होकर अपने जींस घर में ही काट-छाट करके उसे रिप्ड बना रहे हैं तो जींस बनाने वाली कंपनियों ने रिप्ड जींस बनाना शुरू कर दिया. हालांकि बीच में रिप्ड जींस का ट्रेंड एकदम खत्म हो गया था. फोटोः इंस्टाग्राम
जींस के तौर पर वर्किंग एन्वायन्मेंट के लिए लंबे समय तक चलने वाला ट्राउजर बनाया गया जिसे पुरुष ऑफिस में आसानी से पहन सकें. रिप्ड जींस का ट्रेंड बहुत बाद में आया. बाद में महिलाओं में भी जींस पॉपुलर होने के बाद रिप्ड जींस का फैशन चल पड़ा. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको जानकर हैरानी होगी. अब जो रिप्ड ब्रांडेड जींस आ रही है जिन्हें अक्सर सेलेब्स पहने दिखती हैं उनकी कीमत 3 हजार से शुरू होकर 50 हजार तक है. फोटोः इंस्टाग्राम
क्या आप जानते हैं सबसे पहले जींस 1870 में जर्मन बिजनेसमैन लोएब स्ट्रॉड्स ने डिजाइन की थी जिसने अपना नाम बदलकर Levi रख लिया था और फिर वो डेनिम ब्रांड का फाउंडर बना. फोटोः इंस्टाग्राम
कई युवाओं को रिप्ड जींस इतनी पसंद हैं कि वे यू्ट्यूब पर जाकर खुद ही अपनी सही जींस को रिप्ड जींस बना रहे हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
क्या आप जानते हैं रिप्ड जींस को डिस्ट्रेस्ड जींस भी कहा जाता है. 21वीं सदी का ये सबसे पॉपुलर फैशन ट्रेंड में है. फोटोः इंस्टाग्राम
आजकल हर जगह रिप्ड जींस का ट्रेंड देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सेलेब्स भी रिप्ड जींस पहनना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं क्या है रिप्ड जींस. साथ ही जानिए, रिप्ड जींस के बारे में कुछ दिलचस्प बातें. फोटोः इंस्टाग्राम
रिप्ड जींस के शुरूआती फैशन में ये घुटनों से घिसी हुई होती थी लेकिन अब ये थाई, एंकल से लेकर बट तक फटी हुई होती है. बट से फटी हुई रिप्ड जींस को बट रिप्ड जींस के नाम से जाना जाता है. रिप्ड जींस के फैशन में बट रिप्ड भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही है. फोटोः इंस्टाग्राम
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -