IN PICS: विश्व के 25 ऐसे खूबसूरत देश जहां नहीं चाहिए हिन्दुस्तानियों को VISA!
यूगांडा जाने के लिए भी आपको किसी भी तरह के VISA झंझट में नहीं पड़ना है. यूगांडा एक सुंदर देश है. इस देश में हरियाली की भी कोई कमी नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर बात घूमने और मौज-मस्ती की हो तो इंडोनेशिया जैसे खूबसूरत देश का जिक्र करना जरुरी हो जाता है. वैसे आपको बता दें कि इंडोनेशिया जैसे देश में जानें के लिए भी आपको किसी भी प्रकार के VISA झंझट में नहीं पड़ना है. इस देश की खूबसूरती को देख आप भी हैरत में पड़ जाएगं.
Nauru एक आसलैंड देश है. इस देश के सी फूड की तो बात ही कुछ और है. अगर आप भी इस खूबसूरत देश के सी फूड का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो कुछ दिनों के लिए Nauru हो आइए क्योंकि Nauru जानें के लिए आपको किसी भी तरह के VISA की कोई जरुरत नहीं है.
अगर आप छुट्टियां एंजॉए करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके बहुत काम की है. वैसे कई परिवार भारत में ही छुट्टियां एंजॉए करने की सोचते हैं तो कई परिवार इंडिया से बाहर जाकर समय बिताना पंसद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? विश्व के कई ऐसे देश हैं जहां भारत के लोगों को VISA की कोई जरुरत नहीं होती. आगे की स्लाइड्स में देखिए विश्व के 25 ऐसे बेहद ही खूबसूरत देश जहां जाने के लिए हिन्दुस्तान के लोगों को VISA की जरुरत नहीं होती!
लाओस एक छोटा सा देश है लेकिन इस देश की खूबसूरती दूर-दूर तक मशहूर है. लाओस जैसे सुंदर देश में घूमने जाने के लिए आपको VISA ऑन आराइवल की सुविधा मिलेगी और आपको एयरपोर्ट पर ही VISA मिल जाएगा.
इक्वाडोर जैसे बेहद ही खूबसूरत देश में जाने के लिए आपको किसी भी तरह के VISA के झंझट में नहीं पड़ना है. इक्वाडोर जाने के लिए आपको VISA ऑन आराइवल की सुविधा मिलेगी. VISA ऑन आराइवल की सुविधा के तहत आपको एयरपोर्ट पर ही VISA मिल जाएगा.
सेंट किट्ट्स और नेविस वेस्ट इंडीज़ का एक छोटा और सुंदर देश है. आपको इस देश की खूबसूरती का मजा उठाना है तो देर मत कीजिए क्योंकि इस देश में घूमने के लिए आपके पास बस वैलिड पासपोर्ट होना चाहिए.
वानुअतु विश्व की एक ऐसी खूबसूरत जगह है जहां 80 से ज्यादा आइसलैंड हैं. इस अद्भुत स्थान पर भी भारतीय बिना किसी के VISA के 30 दिनों तक रह सकते हैं.
Saint Vincent and The Grenadines एक कैरीबियन आइसलैंड है. इस आइसलैंड पर घूमने के लिए भारतीयों को किसी VISA की जरुरत नहीं पड़ती. यहां घूमने के लिए भारतीयों को Visitor Permit दिया जाता है.
Micronesia इस देश में पूरे 607 आइसलैंड हैं. इस देश की कूदरती खूबसूरती को देख आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा. इस देश में आप 30 दिनों तक बिना किसी VISA के रह सकते हैं.
Turkish Republic of Northern Cyprus में आप पानी के जहाज से लेकर यॉट तक का मजा उठा सकते हैं. इस खूबसूरत देश में भी आपको VISA की कोई जरुरत नहीं हैं. इस देश में आप अपने पासपोर्ट और साथ ही कुछ कागजात के साथ 3 महीनों तक रह सकते हैं.
जॉर्डन जैसे खूबसूरत देश में भी आपको किसी तरह के VISA की कोई जरुरत नहीं पड़ती. जॉर्डन सरकार आपको VISA ऑन अराइवल की सुविधा देती है. जिसके तहत आपको एयरपोर्ट पर ही VISA मिला जाता है वह भी किसी भी तरह के झंझट में पड़े बिना.
हैती जैसे देश में आप सिर्फ पासपोर्ट के जरिए एंट्री पा सकते हैं. आप इस खूबसूरत देश में बिना VISA के तीन महीने तक गुजार सकते हैं.
Commonwealth of Dominica में आप एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 6 महीने तक रह सकते हैं.
ब्रिटिश वर्जिन आइसलैंड जैसी खूबसूरत जगह को भी देखने के लिए आपको VISA की कोई जरुरत नहीं है. इस स्थान पर आप एक महीने तक visitor bona fide के साथ बड़े ही आराम से रह सकते हैं.
जमैका जाने के लिए भी आपको किसी प्रकार के VISA की कोई जरुरत नहीं है. बस आपको अपना पासपोर्ट लेना है और जमैका के लिए उड़ान भरनी है.
cambodia कंबोडिया के अंकोरवाट मंदिर को तो पूरा विश्व जानता है. अगर आप भी इस प्राचीन मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो बस कंबोडिया जाने की तैयारी कीजिए क्योंकि कंबोडिया में भी आप बिना VISA के 30 दिन बिता सकते हैं.
बोलीविया के हैरिटेज को तो यूनेस्को तक ने अपनी वेबसाइट् में शामिल कर रखा है. अगर आपको भी इसके हैरिटेज का लुत्फ उठाना है तो कुछ दिनों के लिए बोलीविया हो आइए. बोलीविया में भी आप बिना VISA के 30 दिन गुज़ार सकते हैं.
मालदीव एक छोटा और समुद्र से घिरा सुंदर देश है. मालदीव जाने के लिए भी भारतीयों को VISA की कोई ज़रुरत नहीं होती. आप 30 दिनों तक मालदीव में बिना VISA के बड़े आराम से रह सकते हैं.
प्राचीन मंदिरों के देश भूटान जाने के लिए भी आपको किसी प्रकार के VISA की कोई जरुरत नही है.
Republic of Trinidad and Tobago इन दोनों आइसलैंड देशों में भारतीय बिना किसी VISA झंझट के बड़े ही आराम से 3 महीनों तक रह सकते हैं.
नेपाल के पहाड़ी इलाको में सफर करने का दिल हो तो बस नेपाल की तरफ बढ़ चलिए नेपाल में प्रवेश पाने के लिए आपके पास कोई भी फोटो आइडी होनी चाहिए. आपको बता दें नेपाल के अलावा किसी भी दूसरे देश में जाने के लिए आपके पास पासपोर्ट होना जरुरी है.
मकाउ विश्व के अमीर देशों में से एक है. मकाउ भी भारत के लोगों को बिना VISA के अपने देश में आने की इजाजत देता है.
'बीच' से भरे सुंदर देश फिजी जाने के लिए भी आपको VISA की झंझट में नहीं पड़ना है. अगर आपको फिजी जाना है तो बस तैयारियां शुरु कर दीजिए.
हॉन्गकॉन्ग जैसे खूबसूरत देश में भला कौन नहीं घूमना चाहेगा. अगर आप इन गर्मियों में हॉन्गकॉन्ग जाने की सोच रहे हैं तो जान लीजिए हॉन्ग कॉन्ग में 14 दिनों तक आप बिना VISA के रह सकते हैं.
मॉरिशस के सी फूड की तो बात ही कुछ और है. मॉरिशस में आप बिना VISA के 60 दिन बिता सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -