PHOTOS: साल 2020 में इन बड़ी शख्सियतों ने दुनिया को हमेशा के लिए कह दिया अलविदा
रेसलिंग के दिग्गज जॉन ह्यूबर को ल्यूक हार्पर और ब्रॉडी ली के नाम से भी जाना जाता है. उनका निधन 27 दिसंबर को 41 साल की उम्र में हुआ. पत्नी अमांडा के अनुसार, वह काफी समय से फेफड़ों से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे. WWE में, ह्यूबर ने दो बार टैग टीम खिताब जीता था उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी जीती थी. AEW में शामिल होने के बाद, उन्होंने AEW TNT चैम्पियनशिप भी जीती थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरूथ बैडर गिन्सबर्ग महिला अधिकारों की हिमायती थीं और संयुक्त राज्य के सर्वोच्च न्यायालय की दूसरी महिला न्यायाधीश थीं. 18 सितंबर, 2020 को 87 वर्ष की आयु में मेटास्टैटिक अग्नाशय के कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया था.
शॉन कॉनरी एक स्कॉटिश अभिनेता थे.शॉन कॉनरी को हॉलीवुड का पहला जेम्स बॉन्ड कहा जाता है. इस दिग्गज एक्टर ने भी 30 अक्टूबर 2020 को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. उनका निधन 90 साल की उम्र में हुआ. श़ॉन कोनरी के नाम हॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्में हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘द लीग ऑफ एक्स्ट्राऑडिनरी जेंटलमेन’ थी.
डिएगो माराडोना अर्जेंटीना के एक दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी थे. माराडोना ने 1986 में फीफा विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. दिल का दौरा पड़ने के बाद 25 नवंबर को 60 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया था.
इरफान खान हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक थे. द नेमसेक, लाइफ़ ऑफ़ पाई, हैदर, पान सिंह तोमर, स्लमडॉग मिलियनेयर और पीकू में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले इरफान खान की 30 अप्रैल को न्यूरोकोर्पेराइन ट्यूमर के साथ लंबी जंग लड़ने के बाद मृत्यु हो गई थी.
2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्य करने वाले प्रणव मुखर्जी का 31 अगस्त को निधन हुआ था. वयोवृद्ध राजनेता मुखर्जी दिल्ली में अपने घर पर गिर गए थे. और उनके मस्तिष्क में से रक्त का थक्का हटाने के लिए ऑपरेशन भी किया गया था. मुखर्जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -