11 साल का रिलेशन तोड़ Dia Mirza आज रचा रही हैं दूसरी शादी, जानिए कौन है Vaibhav Rekhi जिसपर आया दीया का दिल
दीया ने इस पोस्ट के माध्यम से लिखा था कि दोनों ने 11 साल पुराने अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है मगर दोनों के बीच किसी तरह की कड़वाहट नहीं है और इस जुड़ाव के लिए वे साहिल की शुक्रगुजार हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों की शादी 5 साल तक चली. लेकिन 2019 में दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया में डाले गये एक पोस्ट के जरिए दुनिया को बताया था कि किन्हीं कारणों से अब साहिल और उनमें अलगाव हो गया है और अब वे इस रिश्ते से आगे निकल चुकी हैं.
बता दें इससे पहले दीया मिर्जा ने साहिल संगा नामक शख्स से 2014 में शादी की थी जिनके साथ मिलकर वे एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाती थीं.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि शादी की तमाम रस्में भी काफी लो-प्रोफाइन अंदाज में निभाई जाएंगी.
एबीपी न्यूज़ को यह जानकारी भी मिली है कि दीया मिर्जा और विवेक रेखी की शादी एक बेहद अंतरंग माहौल में होगी और दोनों परिवार से कुछ चुनिंदा लोग ही इस शादी में शिरकत करेंगे.
एबीपी न्यूज़ को एक विश्वसनीय सूत्र ने जानकारी दी है दीया मिर्जा की शादी आज यानि 15 फरवरी को मुम्बई में होगी और दीया जिस शख्स से शादी करने जा रही हैं उसका नाम वैभव रेखी है.
वैभव रेखी पेशे से एक बिजनेसमैन हैं और दीया व वैभव कुछ अर्से से एक दोस्त के तौर पर एक-दूसरे को जानते रहे हैं. विवेक मुम्बई के पाली हिल इलाके में रहते हैं.
साल 2002 में फिल्म 'रहना है तेरे दिल' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री दीया मिर्जा आज एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. दीया मिर्जा की दोबारा होने वाली शादी के साथ साथ उससे जुड़ीं तमाम रस्में मुम्बई में निभाई जाएंगी.
बता दें कि 39 की उम्र में दीया एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -