In Pics: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2018 विजेताओं का हुआ ऐलान, जानें किसे मिला कौन सा अवॉर्ड
आज 65वें नेशनल अवॉर्ड्स विजेताओं के नाम की घोषणा की गई है. इसमें जहां दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया वहीं, दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को मरणोप्रांत ''दादा साहेब फाल्के'' अवॉर्ड दिए जाने की घोषणा की गई. इसके अलावा अभिनेता ऋद्धि सेन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सूची में फिल्म मॉम में अहम भूमिका निभाने के लिए बॉलुवीड की दिवगंत सुपरस्टार श्रीदेवी को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार मिलेगा.
बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जयराज को चुना गया.
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड और किसी को नहीं बल्कि जाने-माने म्यूजिक निर्देशक ए आर रहमान को गाने 'कात्रु वेलियिदाई' के लिए मिला.
इन अवॉर्ड में बेस्ट एक्शन डायरेक्शन का अवार्ड अब्बास अली मोगुल को फिल्म बाहुबली: द कन्क्लूजन के लिए मिला.
इनके बाद बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड की बात करे तो वो फहाद फाजिल को इसके लिए चुना गया.
इस कड़ी में ऋद्धि सेन (नगर कीर्तन) को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड के लिए चुना गया.
इसके बाद साल की सबसे बड़ी और खूब कमाई करने वाली फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' को बेस्ट पॉप्युलर फिल्म का अवॉर्ड मिला.
दूसरी ओर फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा के लिए बेस्ट कोरियोग्राफर का पुरस्कार गणेश आचार्य को मिला. इस खुशी के पल को बांटते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए गौरव का क्षण है. मैं निर्माता निर्देशक अक्षय कुमार को धन्यवाद देता हूं.
फिल्म न्यूटन के लिए एक्टर पंकज त्रिपाठी को स्पेशल मेनशन एक्टर अवॉर्ड मिला. इस खुशी को बाटते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा कि यह उनके लिए उत्सव का मौका है.
अभिनेत्री दिव्या दत्ता को फिल्म इरादा के लिए सर्वश्रेष्ठ सह-अभिनेत्री का पुरस्कार मिलेगा. दिव्या ने इस अवसर पर कहा, पुरस्कार जीतना अच्छा रहा क्योंकि लोगों को विश्वास था कि वह हमेशा से विजेता रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -