कोहली-डिविलियर्स का धमाल, आरसीबी की बड़ी जीत
एक दिग्गज खिलाड़ी गया तो दूसरे ने क्रीज पर कदम रखा. शेन वॉटसन (19) ने कर्ण शर्मा पर लगातार तीन छक्के लगाकर वॉर्नर एंड कंपनी को कोहली के विकेट का जश्न नहीं मनाने दिया. कर्ण ने अपने चार ओवर में 57 रन लुटाये. मुस्तफिजुर रहमान ने डिविलियर्स और वॉटसन को लगातार गेंदों पर आउट किया लेकिन सरफराज ने सनराइजर्स को राहत की सांस नहीं लेने दी. उन्होंने भुवनेश्वर की पांच गेंदों पर चार चौके और एक छक्का ठोक दिया. इस ओवर में कुल 28 रन बने. उनकी बदौलत आरसीबी ने आखिरी दो ओवरों में 41 रन बटोरे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसनराइजर्स के लिये मुस्तफिजुर ही बल्लेबाजों पर कुछ अंकुश लगा पाये. उन्होंने 26 रन देकर दो विकेट लिये. कोहली के लिये चाहल कुछ मौकों पर तुरूप का इक्का रहे हैं लेकिन वॉर्नर ने इस लेग स्पिनर के पहले ओवर में दो धमाकेदार छक्के लगाकर केवल 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर दिया था. कोहली को तुरंत ही वॉटसन को गेंद सौंपनी पड़ी जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के अपने साथी रहे वॉर्नर को डीप मिडविकेट पर कैच करा दिया. सनराइजर्स की आधी उम्मीद इसके साथ ही समाप्त हो गयी. विकेट गिरने लगे थे और सनराइजर्स का स्कोर पांच विकेट पर 101 रन हो गया था. आरसीबी की जीत महज औपचारिकता लग रही थी.
एबी डिविलियर्स और विराट कोहली की बड़ी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर ने एकतरफा मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 45 रन से शिकस्त देकर नौवें इंडियन प्रीमियर लीग में धमाकेदार शुरूआत की. डिविलियर्स ने 42 गेंदों पर सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 82 रन बनाये जबकि विराट कोहली ने 51 गेंदों पर 75 रन की पारी खेली जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 14.3 ओवर में 157 रन की साझेदारी की.
डेथ ओवरों में युवा सरफराज खान ने दस गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 35 रन की तूफानी पारी खेली जिससे आरसीबी टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. डेविड वॉर्नर ने 25 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 58 रन बनाये लेकिन उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज आरसीबी के खेमे में खलबली नहीं मचा पाया. उनके बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर आशीष रेड्डी का रहा जिन्होंने 18 गेंदों पर 32 रन बनाये.
आशीष और इयोन मोर्गन ने छठे विकेट के लिये 46 रन जोड़कर हार का अंतर कम किया. चाहल ने अपने बीच के ओवरों में दो विकेट लिये लेकिन आशीष ने दो छक्के जड़कर उनका गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ा. मोर्गन ने 18 गेंदों पर नाबाद रन बनाये लेकिन वह प्रभावित नहीं कर पाये. कर्ण शर्मा ने जरूर 17 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाकर निचले क्रम में एक विकल्प के तौर पर खुद को पेश किया.
रेड्डी को एक और ओवर करना पड़ा जिसमें डिविलियर्स ने फिर से दो छक्के लगाये. दीपक हुड्डा ने इनमें से पहले छक्के को कैच में बदलने की नाकाम कोशिश भी की. जब लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज शतक पूरा करने में सफल रहेंगे लेकिन तभी भुवनेश्वर ने कोहली की गिल्लियां बिखेर दी. कोहली अब तक टी-20 में शतक नहीं लगा पाये हैं.
सनराइजर्स आखिर में छह विकेट पर 182 रन तक ही पहुंच पाया. आरसीबी की तरफ से शेन वॉटसन और यजुवेंद्र चाहल ने दो-दो विकेट लिये. सनराइजर्स ने क्रिस गेल (एक) को जल्दी पवेलियन भेज दिया था लेकिन इसके बाद उनके गेंदबाजों को जूझना पड़ा. डिविलियर्स ने क्लीन हिटिंग की तो कोहली ने खाली जगहों से गेंद निकालने की महारत के साथ लंबे शॉट लगाने के अपने कौशल का भी अच्छा नमूना पेश किया. इन दोनों ने तेज गेंदबाजों या स्पिनरों किसी को भी नहीं बख्शा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -