RECORD: राजस्थान रॉयल्स को रौंदकर केकेआर ने रच दिया 'कीर्तिमान'
केकेआर की अगली टक्कर अब किंग्स इलेवन पंजाब के साथ कोलकाता में शनिवार को है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके साथ ही केकेआर आईपीएल के अलावा भी टी20 फॉर्मेट में भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 50वीं जीत करने वाली पहल टीम बन गई है.
केकेआर के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि उनके अलावा आईपीएल तो क्या दुनिया में भी कोई टी20 टीम 50 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए नहीं जीती है.
इस मुकाबले में जीत के साथ ही कोलकाता की टीम आईपीएल के इतिहास में लक्ष्य का पीछा करते हुए 50वीं जीत दर्ज करने वाली पहली टीम बन गई है.
नितीश राणा ने भी इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द खिताब भी जीता. नितीश ने इस मुकाबले में अपने 2 ओवरों के स्पेल में 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जबकि बल्ले से नाबाद 35 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जिसे कोलकाता ने 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर हासिल कर लिया.
रोबिन उथप्पा(48) और सुनील नरेन(35) के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 69 रन की शानदार साझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीती रात राजस्थान रायल्स को सात विकेट से हराकर लीग में अपनी तीसरी जीत दर्ज की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -