केरल मंदिर हादसा: जानें अब तक कितना हुआ है राहत का काम?
पीएम मोदी ने कोल्लम शहर के समीप पुत्तिंगल देवी के मंदिर में आज सुबह हुए इस हादसे में घायल हुए लोगों को पचास पचास हजार रूपये का मुआवजा देने का भी ऐलान किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रधानमंत्री ने आज कोल्लम मंदिर हादसे में मरने वाले लोगों के निकटतम संबंधी को दो-दो लाख रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की.
तमिलनाडु के चेन्नई से 70 किलोमीटर दूर अराकोनम स्थित राजाली एयर स्टेशन से नौसेना की डिजास्टर टीम रवाना हो रही है. इस रीलीफ टीम में डॉक्टरों की टीम है.
भारतीय वायुसेना के 7 हेलीकॉप्टर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तैनात. 2 एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंचेगी.
कोल्लम के परवूर में स्थित पुत्तिंगल मंदिर में तड़के 3 बजे भीषण आग लगने से अब तक 102 लोगों की मौत हो चुकी है ,जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों को नजदीक के अस्पतालों के अलावा त्रिवेंद्रम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक मंदिर में आग आतिशबाजी के दौरान लगी. जानें इस हादसे के राहत कार्य में अब तक क्या-क्या हुआ?
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -