सलमान के दोस्त के बेटे को डेट कर रही हैं 'कुछ कुछ होता है' की अजंलि!
मॉडल से एक्टर बनी सना अब 28 साल की हो चुकी हैं. फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में किरदार निभाते समय सना महज 10 साल की थी.( All Picture Credit- Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसना और जहीर की मुलाकात पिछले साल एक दोस्त के यहां पार्टी में हुई थी.
सना से पहले जहीर एक्ट्रेस दीक्षा सेठ को डेट कर रहे थे.
कुछ खबरों की माने तो जहीर, सलमान के बेहद करीबी हैं और सलमान ने उन्हें फिल्म में ब्रेक दिलाने का वादा भी किया है.
जहीर ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट 'I love you' लिखते हुए सना के साथ तस्वीर शेयर की है.
सना, जहीर से पहले दीपेक्ष शर्मा को डेट कर रही थीं, जो की रियलिटी शो 'नच बलिए' में सना के पार्टनर थे.
शाहरुख और काजोल की महशूर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में अजंलि का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सना सईद इन दिनों जहीर को डेट कर रही हैं. जहीर सलमान खान के दोस्त इकबाल के बेटे हैं. सना ने इंस्टाग्राम पर जहीर के साथ तस्वीरें शेयर की हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -