तस्वीरों के पीछे की कहानी जान आपको भी लगेगा की पाकिस्तान ने कर दी घिनौनेपन की हदें पार
जानकारों के मुताबिक ऐसा कोई प्रोटोकॉल नहीं होता लेकिन ऐसी मुलाकातों से पहले सभी देशों में एहतियातन कैदी से मिलने वालों की पूरी तलाशी ली जाती है और उनके कपड़े भी बदलवाए जाते हैं ताकि वे अपने साथ कोई सामान ना ले जा सकें. इन मुलाकातों में परिवार वालों का कैदी को ऐसी चीजें देने का डर बना रहता है जिससे वो कैद से अपनी जान देकर आज़ाद हो जाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसवाल ये उठता है कि जब पहले से जधाव को उनकी मां और पत्नी से शीशे की दीवार के सहारे अलग कर दिया गया था तो फिर ऐसी क्या ज़रूरत आन पड़ी की पाकिस्तान बिना ऐसा किए नहीं रह सका.
लेकिन पाक की करतूत यहीं नहीं थमीं. दरअसल जाधव से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात के पहले दोनों के कपड़े तक बदलवाए गए. अति तो तब हो गई जब दोनों के गहने और बिंदी तक उतरवा दिए गए. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जाधव की मां और पत्नी की एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें दोनों विदेश मंत्रालय के ऑफिस में बैठी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में जाधव की पत्नी और मां ने जो कपड़े पहने हैं वो जाधव से मुलाकात के दौरान बदल जाते हैं. वहीं दोनों ने जो माथे पर जो बिंदी और कानों में जो बालियां पहनी हैं वो भी मुलाकात के दौरान नजर नहीं आतीं.
दरअसल कुलभूषण की मां और पत्नी से मुलाकात के दौरान बीच में एक शीशे की दीवार खड़ी कर दी गई. इसे लेकर पाक देश और दुनियाभर में आलोचना झेल रहा है.
पाकिस्तानी जेल में कैद पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. तस्वीरों के वायरल होने की बड़ी वजह ये है कि पाकिस्तान ने भले ही कुलभूषण को उनकी मां और पत्नी से मिलने की अनुमति दी हो लेकिन एक घिनौनी हरकत से इस अच्छी पहल पर पानी फेर दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -