Photos: लेडी गागा ने पब्लिक प्लेस पर खुलेआम फैन को उतार कर दे दी अपनी जैकेट, यहां देखिए तस्वीरें
एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, उस पल की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होने के पश्चात गागा की 27 वर्षीय प्रशंसक शैनन मैककी ने टुडे शो पर घटना के बारे में बताया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउसके बाद मैककी ने कहा, फिर मुझे महसूस हुआ और मैंने कहा, 'अरे, आप लेडी गागा हो न? हाई स्कूल में मेरी सबसे अच्छी दोस्त आपकी बहुत बड़ी प्रशंसक है. और आप ही वो वजह हो जिसके कारण हम मिले. इसलिए मैं बस आपका धन्यवाद करना चाहती थी.
पॉप स्टार लेडी गागा ने एक प्रशंसक की भावुक कहानी सुनकर अपना लेदर जैकेट उसे दे दिया.
गागा इस कहानी से इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने मैककी को अपनी जैकेट दे दी और उसी दौरान एक फोटोग्राफर के लेंस ने उन्हें कैद कर लिया।
मैककी ने कहा, मैं गई और बस कहा, हे आपने कितना खूबसूरत जैकेट पहना है, और उन्होंने कहा शुक्रिया, मुझे आवाज थोड़ी जानी पहचानी लगी, लेकिन मुझे वास्तव में मशहूर हस्ती के बारे में पता नहीं था.
वह स्टार के पास गई और उसने गागा से उनके आउटफिट की तारीफ की, हालांकि उन्हें यह नहीं पता था कि वह एक स्टार हैं.
मैककी ने पहली बार कैलिफोर्निया में गागा से मिलने की घटना को याद किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -