वॉग के लिए कल्कि का अनोखा फ़ोटोशूट
द गर्ल इन यलो बूट्स और मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ जैसी ऑफबीट फिल्में देने वाली कल्कि ने ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा और ये जवानी है दीवानी जैसी मेनस्ट्रीम फिल्मों में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने बर्थडे पर कटरीना ने फेसबुक पर डेब्यू किया और सबको बताया कि उनका असली इंस्टा अकाउंट कौन सा है. ये बात इसलिए की जा रही है क्योंकि कल्कि के दो इंस्टा अकाउंट्स हैं जिनमें असली को स्पॉट करने मुश्किल है. जिस अकाउंट के ज़्यादा फॉलोअर्स हैं उसपर ये तस्वीर पोस्ट की गई है जिसमें बताया गया है कि कल्कि ने वॉग मैग्ज़ीन के लिए एक फ़ोटोशूट करया है. शूट में वे फुटपाथ जैसी किसी जगह पर लेटी हैं और ऐसा लग रहा है जैसे कि वे सो रही हैं. अब ये बताना मुश्किल है कि जिस अकाउंट पर ये तस्वीर पोस्ट की गई है वो उनका असली अकाउंट है या वो अकाउंट असली है जिसमें उनके कम फॉलोअर्स हैं.
देखें कल्कि की चुनिंदा तस्वीरें
कल्कि किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. वैसे उनकी एक पहचान ये भी है कि वे दिग्गज बॉलीवुड डाइरेक्टर अनुराग कश्यप की पूर्व पत्नी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -