लक्मे फैशन वीक 2017: 'बेफिक्रे' की एक्ट्रेस ने लाल रंग के डिजाइनर लंहगे में रैंपवॉक कर जीत लिया सबका दिल
बता दें कि वाणी मशहूर डिजाइनर सोनम और पारस मोदी की तरफ से डिजाइन किए गए लंहगे में नजर आईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवाणी से जब उनकी फैशन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, मुझे बेपरवाह या खराब दिखना पसंद नहीं है, लेकिन मैं जरूरत से ज्यादा सजावट भी नहीं करती हूं. मैं खुद बहुत ही सादा रखती हूं और मैं वास्तव में जैसी हूं, उसी तरह खुद को पेश करती हूं.
वाणी कपूर का कहना है कि वह कपड़ों अपनी पर्सनालिटी के हिसाब से कपड़ो को चनती हैं, लेकिन बाहर जाते वक्त वह अपने लुक के मामले में लापरवाही नहीं बरतती हैं.
उन्हें हाल ही में फिल्म 'बेफिक्रे' में देखा गया था. इस फिल्म में वह एक्टर रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आए थे.
बता दें कि वाणी ने फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' से बॉलीवुड में अपना कदम रखा था.
फोटो क्रेडिट: fotocorp
लक्मे फैशन वीक के चौछे दिन वाणी डिजाइनर सोनम और पारस मोदी के डिजाइन किए हुए लंहगे पहन कर रैंपवॉक करते हुए सबका दिल जीत लिया. इतना ही नहीं वाणी शोस्टॉपर भी रही.
उस दौरान वाणी लाल रंग के लंहगे में नजर आईं.
लक्मे फैशन वीक विंटर/फेस्टिवल 2017 के चौथे दिन बॉलीवुड की एक्ट्रेस वाणी कपूर ने कुछ इस अंदाज में रैंप पर वॉक किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -