लैक्मे फैशन वीक 2017: अमित अग्रवाल के डिज़ाइन में दीया मिर्ज़ा ने की शिरकत
ABP News Bureau
Updated at:
19 Aug 2017 12:07 PM (IST)
1
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2
3
उनकी आने वाली फिल्म का नाम Shoebite है. देखें चंद और तस्वीरें-
4
उनकी और बड़ी फिल्मों में लगे रहो मुन्ना भाई और दस जैसी फिल्में शामिल हैं.
5
बताते चलें कि 35 साल की दिया हैदराबाद से हैं.
6
इंस्टा पर 1.4 मिलियन फॉलोअर्स की मालकिन दिया इस ड्रेस में उम्दा लग रही थीं.
7
उन्होंने आगे बताया है कि अमित ने अपने कपड़े इंडस्ट्रीयल मैटेरियल के वेस्ट को रिसायकल करके बनाया है.
8
इंस्टा पर एक तस्वीर पोस्ट करके उन्होंने जानकारी दी है कि उन्होंने अमित अग्रवाल का डिज़ाइन पहना है.
9
उनकी ये ताज़ा तस्वीरें लैक्मे फैशन वीक के तीसरे दिन से आई हैं.
10
तस्वीरों में आप रहना है तेरे दिल में फेम अदाकारा दिया मिर्जा को देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -